राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में गुरुवार के दिन गर्मी का कहर...गुलाबी नगरी का तापमान 40 डिग्री के पार - reaches

प्रदेश में गुरुवार के दिन गर्मी का कहर लगातार जारी रहा, तो वहीं गुलाबी नगरी का तापमान भी 40 डिग्री के पार रहा. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश में 5 जुलाई तक मानसून आने की संभावना जताई है. हालांकि मानसून अपने तय समय से 1 सप्ताह देरी से आएगा.

जयपुर: तापमान पहुंचा फिर एक बार 40 के पार...लोगों को सता रही गर्मी

By

Published : Jun 28, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:14 AM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश में जल्दी मानसून की दस्तक होने वाली है, लेकिन अभी तक गर्मी अपना कहर बनाए हुई है. इससे पहले प्री मानसून की बरसात हुई थी, लेकिन प्री मानसून के खत्म हो जाने के बाद से ही गर्मी दोबारा से अपना रौद्र रूप दिखाने में आ गई है. आधी से ज्यादा जिलों का तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के पार पहुंचता नजारा आ रहा है. तो वही बीकानेर में तापमान 42 डिग्री के पार ही बना रहा.

जयपुर: तापमान पहुंचा फिर एक बार 40 के पार...लोगों को सता रही गर्मी

मौसम विभाग की ओर से कल पूर्वानुमान में भारी बारिश आने की संभावना जताई गई थी. लेकिन प्रदेश में कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी नहीं हुई, तो वही तापमान 40 डिग्री के बाहर ही बना रहा. ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में पूर्वानुमान लगाते हुए अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसके अंतर्गत 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं और बारिश आने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 5 जुलाई तक मानसून आने की संभावना है. हालांकि मानसून 1 जुलाई को दस्तक देना था लेकिन अब मानसून 5 जुलाई को दस्तक देगा.

गुरुवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान

अजमेर 38.9 डिग्री

जयपुर 40.3 डिग्री

कोटा 39.8 डिग्री

डबोक 34.6 डिग्री

चूरू 41.4 डिग्री

जोधपुर 40.0 डिग्री

बीकानेर 42.5 डिग्री

श्रीगंगानगर 41.3 डिग्री

Last Updated : Jun 28, 2019, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details