जयपुर. अक्षय तृतीया के पर्व को गोविंद देव जी मंदिर में चंदन यात्रा के उत्सव रूप में भी मनाया गया. सुबह ठाकुर जी का अभिषेक होने के बाद शीतलता प्रदान करने के लिए विशेष केसर चंदन का लेप किया गया. इसके बाद ठाकुर जी को नवीन केसरिया धोती दुपट्टा धारण कराया गया. भगवान को शीतलता प्रदान करने के लिए फव्वारे की सेवा भी की गई. इसके अलावा अंदर गर्भ गृह में कूलर पंखा सेवा भी शुरू किया गया.
अक्षय तृतीया के मौके पर श्री ठाकुर जी को 5 तरह के ऋतु फलों का भोग लगाया गया और मोतिया बेसन लड्डू का भोग लगाया गया. इस दौरान श्री ठाकुर जी के पोशाक सेवा में बदलाव करते हुए सुबह धोती दुपट्टा पोशाक सेवा शुरू की गई. बता दें कि चंदन यात्रा उत्सव के लिए जो चंदन लेप किया गया उस चंदन की तैयारी 1 महीने पहले से ही शुरू कर दिया गया था. इस पावन पर्व पर भगवान श्री परशुराम जी का अवतरण दिवस भी मनाया गया.