राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सहायक उप निरीक्षक से किरायेदार ने किया अभद्र व्यवहार, मामला दर्ज - सहायक उप निरीक्षक ने कराया मामला दर्ज

जयपुर के कालवाड़ में किरायेदार द्वारा सहायक उप निरीक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर सहायक उप निरीक्षक बलवीर सिंह ने थाने में मामला भी दर्ज कराया है. जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

किरायेदार ने किया अभद्र व्यवहार, Tenant behaved indecently
सहायक उप निरीक्षक से किरायेदार ने किया अभद्र व्यवहार

By

Published : Jun 20, 2020, 9:04 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). क्षेत्र के करधनी थाना पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है. जहां थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक बलवीर सिंह ने थाने में एक मामला दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने समाझाइश करने पर किरायेदार द्वारा अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार सहायक उप निरीक्षक निवारू क्षेत्र के गणेश नगर में सूचना पर गए. जहां पर किराएदार की किराए को लेकर मकान मालिक से माथापच्ची हो रही थी. सूचना पर पहुंचे सहायक उप निरीक्षक ने समझाइश की. जिस पर किरायेदारों ने पुलिस वालों से ही हाथापाई कर ली.

थानाधिकारी विश्नोई ने बताया समझाइश के लिए मौके पर पुलिस गई थी. जिस पर किरायेदारों का बर्ताव सही नहीं लगा. मोहल्ले के लोग गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार कर रहे थे. जिस पर थाना पुलिस जांच कर रही है.

एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि वर्दी फाड़ने जैसी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है. उन्होंने बताया कि किराएदार को अधिकारी समझाइश करने गए थे. जिस पर किरायेदारों ने अधिकारी से अभद्र व्यवहार किया. इस घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. बता दें कि ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले भी आया था. जिसमें पुलिस पर किरायेदारों ने अभद्र व्यवहार और हाथापाई की थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details