जयुपर.नए साल की शुरुवात में बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है. साल 2018 की शिक्षक भर्ती के तहत लेवल द्वितीय के शेष रहे पदों पर सोमवार को विभाग की ओर से प्रतीक्षा सूची जारी की गई है. इस सूची में दो हजार 565 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.
डोटासरा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'शिक्षक भर्ती 2018 अंतर्गत लेवल द्वितीय के शेष रहे पदों पर प्रतीक्षा सूची जारी की गयी है. जिसमें 2565 लोग चयनित हुए हैं. जिनको शीघ्र ही जिला आवंटन की कार्यवाही की जाएगी. सभी नवचयनितों को बधाई'
विभाग की और से दी गई जानकारी में बताया गया है कि लेवल सेकंड में अंग्रेजी विषय में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 366 और अनुसूचित क्षेत्र के 33 नए अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. इसी तरह हिंदी में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 256 और अनुसूचित क्षेत्र के 42 अभ्यार्थी चयनित हुए हैं. संस्कृत में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 504 और अनुसूचित क्षेत्र के 129 चयनित हुए हैं.
ये भी पढ़ें:'किसान बचाओ देश बचाओ' कार्यक्रम में लगे गोपाल मीणा को मंत्री बनाने के नारे, डोटासरा ने दिया ये जवाब
इसके अलावा विज्ञान और गणित में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 87 और अनुसूचित क्षेत्र के 34 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. वहीं सामाजिक अध्ययन में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 972 और अनुसूचित क्षेत्र के 135 और उर्दू में गैर अनुसूचित क्षेत्र के सात नए अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.