जयपुर. प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार को करो या मरो मैच में तमिल थलाइवास ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पटना पाइरेट्स को 16 अंक के बड़े अंतराल से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की. तमिल थलाइवास ने इस मुकाबले को 41-25 से जीता. टीम के लिए अजिंक्य पवार ने रेडिंग में सुपर 10 जबकि, टैकल में एम अभिषेक ने 7 अंक बटोरे. इसके अलावा टीम का पूरा डिफेंस पटना पाइरेट्स पर हावी रहा.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में तमिल थलाइवास ने पहले हाफ में ही 9 अंक की भारी भरकम लीड बना ली. जिसे दूसरे हाफ में पटना पाइरेट्स ने कवर करने की कोशिश तो की, लेकिन तमिल थलाइवास के आगे उनकी एक नहीं चली. पटना पाइरेट्स की टीम के कप्तान नीरज कुमार ने बताया कि डिफेंस खेलने की प्लानिंग की गई थी. बीच-बीच में रेडिंग में तो उनके डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया. शुरुआत में टीम से भी डिफेंस में मिस्टेक हुई और शुरू से पीछे चलते रहे और दूसरे हाफ में काफी पीछे रह गए. तमिल थलाइवास अब तक 9 मैच हारी हुई है और 11वें पायदान पर है. ऐसी टीम से मैच हारने से खिलाड़ियों पर असर तो पड़ता ही है. उन्होंने कहा कि अगला मैच यूपी योद्धा के साथ है और उसके बाद होम लेग स्टार्ट होगा. अगर अगला मैच जीतते हैं तो होम लेग में अच्छे कॉन्फिडेंस के साथ पहुंचेंगे और वहां बैक टू बैक मैच खेलने का भी फायदा मिलेगा. कोच नरेंद्र कुमार ने कहा कि हर टीम के खिलाफ अलग प्लानिंग बनती है, लेकिन जिस तरह से अभी टीम खेल रही है, उस तरह से मैच जीत नहीं पाएगी, इसलिए अटैक और डिफेंस दोनों में अच्छा करना होगा.