जयपुर.स्वच्छ सर्वेक्षण में राजस्थान के दो शहर सम्मानित हुए हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित हुआ. जिसमें राजस्थान के दो स्वच्छ शहर जयपुर नगर निगम हेरिटेज और डूंगरपुर को सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में जयपुर नगर निगम हेरिटेज को 10 लाख की आबादी श्रेणी में स्वछतम शहर और डूंगरपुर को एक लाख से कम आबादी के स्वछतम शहरों में सम्मानित किया गया.
जयपुर नगर निगम हेरिटेज का स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार महापौर मुनेश गुर्जर और कमिश्नर अभिषेक सुराणा ने प्राप्त किया. वहीं डूंगरपुर का स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति अमृतलाल और उपसभापति सुदर्शन जैन ने प्राप्त किया. समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार केंद्रीय अवसान और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी की ओर से प्रदान किए गए. स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत हुए सर्वेक्षण 2023 में उत्कृष्ट कार्य के लिए हेरिटेज नगर निगम जयपुर का चयन किया गया था.