जयपुर. राजकीय योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन किये जाने के संबंध में शुक्रवार को जयपुर जिले के आमेर उपखण्ड के सरकारी कार्यालयों का अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सेवाराम स्वामी ने आकस्मिक निरीक्षण किया गया. जयपुर जिले के आमेर उपखण्ड के कार्यालय उप तहसीलदार रामपुरा ड़ाबडी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जाहोता, उप तहसील जालसू, बाल विकास परियोजना अधिकारी जालसू, पंचायत समिति जालसू, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालसू, ग्राम पंचायत जाहोता, कार्यालय कृषि पर्यवेक्षक जाहोता, कार्यालय पटवार घर जाहोता का औचक निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान कही अव्यवस्थाएं पाई गयी तो कहीं कार्य कहीं व्यवस्थाएं सही नहीं मिली. कार्यालय उप तहसीलदार रामपुरा ड़ाबडी में कार्यालय में पदस्थापित सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित मिले, लेकिन कार्यालय में रिकाॅर्ड अव्यवस्थित और बिखरा पाया गया. अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने उप तहसीलदार को रिकाॅर्ड व्यवस्थित रखने और आवश्यक रिकाॅर्ड नियमानुसार संधारित करने के निर्देश दिये.
इसके बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जाहोता का निरीक्षण किया जहां कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई. उप तहसील जालसू के निरीक्षण के दौरान भी कार्य संतोषजनक पाया गया. पंचायत समिति जालसू में दो पारियों का रजिस्टर संधारित नहीं किया गया था. इस पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने दो पारियों का रजिस्टर संधारित करने और समयबद्ध कार्य करने के भी निर्देश दिये.
ये भी पढ़ें:Exclusive: PM नरेंद्र मोदी जिसके भले की बात करें समझो उसकी बर्बादी तय है: कॉमरेड अमराराम
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालसू का निरीक्षण किया गया जहां सभी डाॅक्टर और स्टाफ उपस्थित मिला तथा सभी निर्धारित ड्रेस में मिले. आईडी कार्ड भी धारण किये हुये पाये गये. इस दौरान कोविड वैक्सीन के रख-रखाव और टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया. ग्राम पंचायत जाहोता में ग्राम विकास अधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित विकास अधिकारी पंचायत समिति जालसू को आवश्यक दिषा-निर्देश प्रदान किये गये. अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को समयबद्ध और समुचित प्रकार से करने के निर्देश प्रदान किये.