जयपुर. प्रदेश में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदलते ही बारिश होने लगी और मौसम काफी सुहाना हो गया था. लेकिन शनिवार को उमस भरा मौसम रहा, जिससे लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ी.
बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, पारा 42 डिग्री के पार - rajasthan
राजस्थान में शुक्रवार को हुई बारिश के चलते शानिवार का दिन उमस भरा रहा. जिस वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. वहीं शनिवार दोबारा में तापमान 42 डिग्री पर पहुंच गया.
जहां शुक्रवार को तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट आई थी, वहीं शनिवार को तापमान दोबारा 42 डिग्री पर पहुंच गया. ऐसे में तापमान में लगातार इजाफा होने से प्रदेश भर के पर्यटन पर असर देखने को मिला. वहीं मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से चिकित्सालयों में मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं.
शनिवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
अजमेर-39. 5 डिग्री
जयपुर-42.1 डिग्री
कोटा-43.4 डिग्री
डबोक-42.98 डिग्री
बाड़मेर-44.0 डिग्री
जैसलमेर-43.7 डिग्री
जोधपुर-42.9 डिग्री
बीकानेर-40.9 डिग्री
चूरू-42.3 डिग्री
श्रीगंगानगर-44.2 डिग्री