राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sukhjinder Singh Randhawa on stupid statements मंत्रियों को बयानबाजी से रोकना मुख्यमंत्री का काम, रंधावा ने गहलोत पर साधा निशाना - Gehlot vs Pilot

राजस्थान में सचिन पायलट व गहलोत के बीच बयानबाजी (Gehlot vs Pilot) तो चल ही रही थी, अब प्रदेश में कई मंत्रियों व विधायकों के बीच भी बयानबाजी बढ़ती जा रही हैं. रंधावा ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि मंत्रियों का काम संगठन और सरकार को मजबूत करने का है न कि फिजूल बयानबाजी करने का.

CM Gehlot have to stop ministers for statements
मंत्रियों को बयानबाजी से रोकने का काम मुख्यमंत्री का

By

Published : Jun 24, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 1:22 PM IST

रंधावा का बड़ा बयान, सुनिए क्या कहा...

जयपुर.राजस्थान में पहले ही सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच राजनीतिक कोल्ड वार चल रहा है, एक नई समस्या कांग्रेस पार्टी के सामने यह खड़ी हो गई है कि कांग्रेस पार्टी के अन्य मंत्री एक-दूसरे पर बयान बाजी कर रहे हैं. पायलट व गहलोत में सुलह का फार्मूला क्या बना है, वह अब तक सामने नहीं आया है, इसके विपरीत मंत्रियों के बीच बढ़ता तनाव पार्टी के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है.

गहलोत करें मंत्रियों से बात -फिलहाल जयपुर में मौजूद राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मंत्रियों का काम संगठन और सरकार को मजबूत करने का होता है न कि इस तरह से एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी करने का. रंधावा ने इस मामले में साफ तौर पर कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले में कहा है कि आप आप के मंत्रियों से बात करें. एक दूसरे पर जो बयानबाजी करते हैं, उन्हें रोकना चाहिए. रंधावा ने कहा कि मंत्रियों का यह काम नहीं है कि वह एक दूसरे पर बयान बाजी करें, मंत्रियों का काम है कि वह सरकार और संगठन को मजबूत करें. रंधावा ने साफ तौर पर मंत्रियों की बयान बाजी रोकने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की है.

पायलट गहलोत के बीच सुलह की कोशिश -कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल गुरुवार को मंत्री भजनलाल जाटव के परिवार में शादी अटैंड करने के लिए जयपुर पहुंचे तो जरूर थे, लेकिन उनका असली मकसद गहलोत और पायलट के बीच सुलह के फार्मूले पर मुहर लगाना था. शादी के बाद वेणुगोपाल ने एख होटल में गहलोत और रंधावा से लंबी चर्चा की थी. इस चर्चा का नतीजा अभी तक सावर्जनिक नहीं किया गया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा यही है कि कोई न कोई सुलह का फार्मूला कांग्रेस ने निकाल लिया है.

पढ़ें -UDH मंत्री शांति धारीवाल के पानी पिलाने वाले बयान पर बिफरे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, कहा- डायलॉगबाजी से कमजोर हो रही कांग्रेस

पढ़ें -Discord in Congress: धारीवाल के तंज पर खाचरियावास का पलटवार, कहा-पत्थर का जवाब पत्थर से मिलेगा

पढ़ें -जयपुर में स्मार्टसिटी का काम पिछड़ा, शांति धारीवाल ने अपने मंत्री-विधायकों को ठहराया जिम्मेदार

राजस्थान में नेताओं में चल रहा कोल्ड वार - मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जिस तरह से मंत्री शांति धारीवाल को लेकर बयान दिया, उसके बाद यह बात साफ हो गई कि राजस्थान के मंत्रियों के बीच आपस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. धारीवाल और प्रताप सिंह खाचरियावास के अलावा अजमेर में भी कई दिनों से नसीम अख्तर और धर्मेंद्र राठौड़ के बीच विवाद खिंचता चला आ रहा है. इससे पहले एक मीटिंग के दौरान डोटासरा व राजेन्द्र पारीक के बीच लंबी बहस चली थी. इतने बड़े नेताओं के बीच जिस तरीके से ये कोल्ड वार चल रहा है, इससे संगठन पर सवाल उठने लगे हैं.

पढ़ें -PCC चीफ गोविंद डोटासरा से उलझे विधायक राजेंद्र पारीक, कहा- आपको तो शर्म आनी चाहिए

पढ़ें -पूर्व मंत्री नसीम अख्तर की अनुशंसा पर धर्मेंद्र राठौड़ को आपत्ति, नहीं कर सकता तबादला...यहां जानिए पूरा मामला

पढ़ें -नसीम अख्तर का राठौड़ पर वार : आज मैं, मेरा परिवार और कार्यकर्ता देंगे गिरफ्तारी

Last Updated : Jun 24, 2023, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details