जयपुर. प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा बीते 6 जून से लगातार राजस्थान के दौरे पर है. इसी क्रम में वो पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही सीकर, झुंझुनू और कोटपूतली में आयोजित महंगाई राहत कैंप के निरीक्षण के लिए भी पहुंचे थे. रविवार को राजधानी जयपुर में पीसीसी वॉर रूम में रंधावा ने कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए रंधावा ने कहा कि हम पूरी तरह से इलेक्शन मोड में हैं. उन्होंने कहा कि सीएम, सह प्रभारी और पीसीसी चीफ से तो बात होती ही है. साथ ही प्रदेश के सभी पदाधिकारियों, विधायकों और विधायक प्रत्याशियों को उनके क्षेत्रों में पूरी सक्रियता से प्रचार के लिए निर्देशित किया गया है.
इंदिरा जी के सपने को साकार करना है लक्ष्य - उन्होंने कहा कि विधायकों और नेताओं से कहा गया है कि वो कांग्रेस की बात करें और सरकार की योजनाओं को घरों तक पहुंचाने का काम करें, ताकि पार्टी के पक्ष में माहौल बना बने. साथ ही लोगों तक सरकार के कार्यों की सटीक जानकारी पहुंचाई जा सके. आगे रंधावा ने महंगाई राहत कैंप की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के गरीबी हटाओ नारे से करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने बहुत साल पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया था. उसी तरह आज महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं. वहीं, 50 साल पहले जो नारा दिया गया था, उसी नारे को लेकर हम चल रहे हैं. हम 'इंदिरा जी' के सपने को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - बड़ी उम्र के नेताओं को छोड़ देना चाहिए टिकट का मोहः राजस्थान कांग्रेस प्रभारी