जयपुर. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया है. शूटर नितिन फौजी, रोहित राठौड़ समेत अन्य आरोपी रामवीर जाट, उधम सिंह, रोनी, सुमित और राहुल को हाई सिक्योरिटी जेल में भेजा गया है. पकड़े गए सभी हार्डकोर बदमाश हैं. सभी बदमाश लॉरेंस और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े हुए हैं. गृह विभाग के आदेशों पर सातों आरोपियों को हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया है. जयपुर सेंट्रल जेल में पहले से ही कई हार्डकोर बदमाश बंद है.
NIA कर रही है गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच : जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच कर रही है. गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों को एनआईए ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया था. आरोपी नितिन फौजी, रोहित राठौड़, उधम सिंह, रामवीर जाट, भवानी सिंह उर्फ रोनी, सुमित और राहुल को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ समेत सात आरोपियों को न्यायिक अभिक्षा (जेल) में भेज दिया. कड़ी सुरक्षा के लिए राजस्थान पुलिस के जवानों के साथ ईआरटी और क्यूआरटी के हथियारबंद जवान भी तैनात किए गए थे.