राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में रिटायर्ड और संविदा कर्मचारियों के भरोसे है पाठ्यपुतक मंडल का भविष्य...कैसे संवरेगी प्रदेश की तकदीर - education

प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों के वितरण की जिम्मेदारी संभालने वाले राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल बहुत ही खस्ताहाल में है. मंडल संविदाकर्मियों अथवा रिटायर्ड कर्मचारियों के भरोसे ही कार्यरत है.

खस्ताहाल में जूझ रहा प्रदेश का पाठ्यपुस्तक मंडल

By

Published : Apr 2, 2019, 8:55 PM IST

जयपुर. प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों के वितरण की जिम्मेदारी संभालने वाले राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल 33 साल से कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. और जो कर्मचारी लगे हुए है वे या तो रिटायर्ड है या फिर संविदा पर लगे हुए है. इतना ही नहीं जो कर्मचारी कार्यरत है वे भी रिटायर्ड होने की कगार पर है.

राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल में पिछले 33 सालों से भर्ती ही नहीं हुई. लगातार रिटायर्ड हो रहे कर्मचारियों के कारण आज स्थिति यह है कि मंडल में 300 स्वीकृत पदों में से 204 पद खाली पड़े हैं. महज 96 कर्मचारियों के भरोसे ही मंडल का काम चल रहा है. जिसमें से 47 पद तो चतुर्थ श्रेणी में शामिल है.

खस्ताहाल में जूझ रहा प्रदेश का पाठ्यपुस्तक मंडल

प्राथमिक और माध्यमिक दोनों पाठ्यपुस्तकों की है जिम्मेदारी
प्रदेश में 1973 में राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल का गठन किया गया था और 1974 में यह विधिवत अस्तित्व में आई. इसका मुख्य उद्देश्य कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराना है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कार्य केवल सिलेबस तैयार करना है जबकि मंडल का काम पुस्कतें छापना है.

यह है भर्तियों का हाल
भर्तियों के हालात यह है कि 1986 में अंतिम बार यहां भर्तियां की गई थी. और यदि अब भी भर्तियां नहीं की गई तो मंडल या तो संविदा कर्मचारियों के भरोसे चलेगा अथवा रिटायर्ड कर्माचरी उसका काम देखेंगे. कनिष्ठ लिपिकों के 70 में से 52 और वरिष्ठ लिपिकों के 26 में से 20 पद खाली पड़े है. कार्यालय सहायक के 29 में से 19, प्रबंधक के 20 में से 18, मुख्य प्रबंधक के 12 में से 9 सहायक लेखाधिकारी के 2 में से एक, वाहन चालक दो में से एक, कनिष्ठ लेखाकार के 4 में से एक और चतुर्थ श्रेणी के 112 में से 68 पद खाली पड़े हैं.

पाठ्यपुस्तक मंडल में अक्टूबर से पुस्तकों की छपाई का काम शुरू हो जाता है लेकिन ये सब रिटायर्ड कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है. मंडल ने पदों पर भर्ती नहीं कि तो आने वाले समय मे मंडल का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details