जयपुर.हवामहल विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय आदर्श मतदान केंद्र में सोमवार को मतदाताओं के लिए खास व्यवस्थाएं कि गई हैं. वहीं मतदान केंद्र को फूलों से डेकोरेट किया गया है. साथ ही मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए टेंट की व्यवस्थाएं कि गई है.
जयपुर में आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए की विशेष व्यवस्थाएं - Jaipur
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदाता मतदान केंद्रों पर अपना वोट कास्ट करने के लिए पहुंच रहे हैं. जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र में आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है.
वहीं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर और गर्मी से बचने के लिए पानी की व्यवस्था की गई. साथ ही केंद्र में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. जहां पर युवा मतदाताओं ने सेल्फीओं का जमकर आनंद ले रहे हैं. आदर्श मतदान केंद्र पर फर्स्ट टाइम वोटर्स में भी खासा उत्साह देखने को मिला.
आदर्श मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं अच्छी तरह से की गई ,लेकिन कहीं मतदाताओं ने पानी की व्यवस्था को लेकर परेशानी बताई. मतदाताओं का कहना था कि आदर्श मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं अच्छी है, लेकिन पानी की व्यवस्था सही तरीके से नहीं की गई है.