कोटपूतली (जयपुर). राजधानी में 19 दिसंबर को कोटपूतली के पास नागड़ीवास गांव के जंगल में एक मासूम का शव मिला था. जिसमें पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया है. आपको बात दें कि आरोपी की गिरफ्तारी के साथ 2 नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी, बच्चे को बाइक चलाना सिखाने के बहाने अपने साथ ले गया था. साथ में दो नाबालिग बच्चों को भी लेकर गया. जिसके बाद उसने बताया कि उसकी प्लानिंग थी कि वह नाबालिगों से ही बच्चे का मर्डर करवाएगा.
आरोपी ने बताया कि उसके कत्ल कर दिए गए बच्चे की मां के साथ अवैध संबंध थे. दोनों ही कोटपूतली के एक निजी कॉलेज में सफाई कर्मी थे. वह बच्चे की मां से शादी करना चाहता था. महिला विधवा थी और उसकी 14 साल की बेटी और 12 साल का बेटा था. जिन्हें वो अपने रास्ते का कांटा मान रहा था. इसीलिए उसने बच्चे की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.