राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शाम पांच बजे तक ही खुलेंगी दुकानें - कोरोना को लेकर बैठक

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जयपुर के चाकसू उपखंड कार्यालय के सभागार में चाकसू विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर लोगों से अपील भी की. वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर शाम 5 बजे तक ही दुकान खोलने का फैसला लिया गया.

Chaksu news, corona virus, Chaksu mla
चाकसू में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर शाम पांच बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

By

Published : Sep 6, 2020, 7:48 AM IST

Updated : Sep 6, 2020, 8:21 AM IST

चाकसू (जयपुर).उपखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की, जिसमें उपखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों पर चर्चा की गई. वहीं इस संक्रमण की रोकथाम के लिए मीटिंग में निर्णय लिया गया है. उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि कस्बे की दुकाने शाम 5 बजे तक ही अब खुली रहेगी और नगर पालिका में सभी वार्डों में सैनिटाइज करवाया जाएगा. वहीं होम क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों की सतत मॉनिटरिंग की जाएगी. कस्तूरबा गांधी छात्रावास संख्या 4 को कोविड-19 सेंटर बनाया जाएगा.

वहीं कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सैनिटाइजर का प्रयोग, वह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कस्बे में अलाउंस करवाया जाएगा. वहीं गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर चालान काटने का निर्णय भी लिया गया है. मंदिर खुलने पर धार्मिक स्थलों पर फूल, माला, प्रसाद और पूजा की अन्य सामग्री ले जाने और घंटी बजाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही धार्मिक स्थलों पर एक साथ भीड़ नहीं जुटे, इसी को लेकर गाइडलाइन के निर्देशों की पालना भी करनी होगी.

यह भी पढ़े-Corona Update: प्रदेश में 1566 नए मामले आए सामने, 14 मौत...कुल आंकड़ा 89,363

इस मौके पर उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण, सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू अर्जुनाराम चौधरी, तहसीलदार चाकसू अस्मिता सिंह, कोटखावदा तहसीलदार मुकेश कुमार अग्रवाल, बीसीएमओ डॉ. सौम्य पंडित, पीएमओ सेटेलाइट अस्पताल प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत, कोटखावदा अस्पताल प्रभारी रविंद्र नारोलिया, पीईओ राम बक्स चौधरी, नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार स्वामी व शिक्षा, बाल विकास सहित ब्लॉक कोर ग्रुप अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे पर ईटीवी भारत ने बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना पर जोर देते हुए राजनैतिक, सामाजिक तौर पर भी आमजन से कोरोना संक्रमण से बचाव की अपील कर रहा, लेकिन कुछ लोग लापरवाह बनकर कोरोना जैसी महामारी को हलके में लेकर दूसरे की जान मुसीबत में डाल रहे हैं. गौरतलब है कि कस्बे में अब तक 64 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके है, जिनमें से 42 मरीज रिकवर हो चुके हैं, वहीं 18 केस अभी एक्टिव है. चिकित्सा विभाग की जानकारी के मुताबिक अब तक 4 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हो चुकी है.

यह भी पढ़े-करौलीः पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नहीं की कार्रवाई तो दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर दी जान

वहीं 62 कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट शेष आना अभी बाकी है. चाकसू कस्बे सहित ब्लॉक में अब तक 134 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 82 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वही 48 मरीज अभी भी संक्रमित है. इसके साथ ही करीब 200 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट रविवार तक आने की संभावना जताई जा रही है. शनिवार को कस्बे सहित ब्लॉक में 19 और नये केस सामने आने के बाद प्रशासन सख्ते में आ गया है.

कस्बे के वार्ड नं. 4 में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी ने वार्ड नं. 4 को कंटेनमेंट एरिया घोषित करने का निर्णय लिया है. उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आमजन को भी जागरूक होना चाहिए.

यह भी पढ़े-कोरोना संकट में राजस्थान के इस गांव का शिक्षक बना मिसाल, घर-घर जाकर बच्चों को दिया नवाचार

आमजन घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें, भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करे, जो लोग गाइडलाइन का पालन नही कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी और उनके चालान काटे जाएंगे. व्यापारी आवश्यक रूप से दुकान पर मास्क लगाकर रहे और बिना मास्क आने वाले लोगों को सामान नहीं दें. साथ ही इस दौरान उचित दूरी बनाए रखने की भी अपील की है.

Last Updated : Sep 6, 2020, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details