राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सचिवालय को आज मिलेगा नया अध्यक्ष, अधिकारी संघ के चुनाव सचिवालय में जारी - सचिवालय अधिकारी संघ के चुनाव

सचिवालय को आज नया अध्यक्ष मिल जाएगा. सचिवालय अधिकारी संघ के चुनाव आज हो रहे है. इसमें चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है. जो 2 बजे तक जारी रहेगी.

जयपुर खबर, Secretariat elections in jaipur, jaipur news, चार प्रत्याशी चुनावी,

By

Published : Sep 13, 2019, 12:36 PM IST

जयपुर.प्रदेश के सचिवालय में अधिकारी संघ के अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी हैं. चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें छगन लाल, गुरुप्रसाद, संजय टिंकर और मेघराज पवार के नाम शामिल हैं. अधिकारी संघ के चुनाव में कुल 400 मतदाता हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है. जो 2 बजे तक चलेगी.

सचिवालय अधिकारी संघ के चुनाव जारी

2:30 बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. चुनाव अधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि मतदान शांति पूर्ण और निष्पक्ष हो. इसकी पूरी व्यवस्था की गई है. सभी का आई कार्ड चेक करके ही मतदान करने की इजाजत दी जा रही है.

पढ़ें- जयपुर में पेट्रोल पंप के सेल्समैन को बंधक बनाकर 1 लाख रुपए की लूट

उन्होंने बताया कि 2:30 बजे बाद मतगणना प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जो करीब चार बजे तो पूरी हो जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले सचिवालय अधिकारी संघ के अध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर है. जो इस बार चुनाव नही लड़ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details