जयपुर. विधानसभा चुनाव से पहले अब सरकार के खिलाफ कर्मचारियों ने घेराबंदी शुरू (Secretariat employees against Gehlot government) कर दी है. लंबित मांगों को लेकर सचिवालय कर्मचारियों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है . सभी विभागों के सचिवालय कर्मचारियों ने आज अशोक स्तंभ के पास आम सभा कर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा ने साफ कर दिया कि 7 दिन में उनकी मांगों का समाधान हो, नहीं तो कर्मचारी आंदोलन (Secretariat employees warned of agitation) के लिए मजबूर होंगे.
सचिवालय परिसर में आम सभा
सचिवालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष कपिल देव ने सचिवालय सेवा के सभी कैडर के आंदोलन के लिए आह्वान किया. इसके बाद सभी कैडर के कर्मचारी सचिवालय परिसर में अशोक स्तंभ के पास आम सभा की. आम सभा के बाद उन्होंने सचिवालय सेवा और मंत्रालयिक सेवा में नए पदों के सृजन करने सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यसचिव उषा शर्मा को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान सचिवालय सेवा/मंत्रालयिक सेवा/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सेवा की राज्य सरकार को विभिन्न स्तरों पर अलग अलग माध्यम से मांगें पूरी करने का आग्रह किया लेकिन उनकी मांगों पर आंदोलन को मजबूर होना पढ़ रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि 6 सूत्री मांगों पर 7 दिन में (6 demands of secretariat employees) सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में संघ आंदोलन करेगा.