जयपुर. किसी भी आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ पूरी तरह तैयार है. इसी का नजारा शनिवार को जलमहल पर एसडीआरएफ के लाइव डेमो में देखने को मिला. जल महल पर एसडीआरएफ टीम ने बाढ़ के समय किए जाने वाले रेस्क्यू का प्रदर्शन किया. इस मौके पर एसडीआरएफ के कमांडेंट हिम्मत अभिलाषी टांक सहित एसडीआरएफ के आला अधिकारी मौजूद रहे. एसडीआरएफ टीम ने बाढ़ के समय आपात स्थिति से निपटने का लाइव डेमो किया. एसडीआरएफ ने बाढ़ के समय एक टापू पर फंसे लोगों को नावों और अन्य संसाधनों के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिया.
आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ ने जलमहल में किया लाइव डेमो...जवानों को सिखाएं रेस्क्यू के गुर - jaipur
मानसून के साथ ही राजस्थान में आपदा प्रबंधन सक्रिय हो गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मानसून के आगमन से पहले एसडीआरएफ में जलमहल में लाइव डेमो किया गया.
वहीं एसडीआरएफ ने बाढ़ के समय पूरे इलाके को खंगाला और तमाम लोगों को बाहर निकालकर ऑपरेशन पूरा किया. एसडीआरएफ के कमांडेंट हिम्मत अभिलाषी टांक ने बताया कि किसी आपदा से निपटने के लिए समय-समय पर विभिन्न एजेंसियों के जरिए एसडीआरएफ के जवानों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है. टीम पूरी तरह तैयार रहे इसके लिए लाइव डेमो दिया जाता हैऔर लाइव डेमो के जरिए सभी संसाधनों को इस्तेमाल करने के तरीके और प्रशिक्षण का परीक्षण किया जाता है और इसमें सामने आने वाली खामियों को दूर करने का प्रयास किया जाता है.
लाइव डेमो के जरिए डूबते हुए व्यक्ति को किस तरह बचाया जाए और उसको बचाने के विभिन्न तरीकों के बारे में लाइव डेमो प्रदर्शित किया गया है. राजस्थान में एसडीआरएफ के साथ के पास 48 रबड़ बोट्स और 9 फाइबर बोट्स है. कंपनी कमांडर सुनील कुमार ने बताया कि बारिश का मौसम आने वाला है और आपात स्थिति से निपटने के लिए बारिश से पहले एसडीआरएफ कि दोनों कंपनियों का लाइव डेमो के जरिए पूर्वाभ्यास किया गया है. आपात स्थितियों से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीमें पूरी तरह तैयार है. लाइव डेमो के जरिए आमजन को भी बताने की कोशिश की जा रही है कि एसडीआरएफ के पहुंचने तक लोग स्वयं की सुरक्षा किस तरह करें. लोगों को स्वयं की सुरक्षा करने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है.