जयपुर. प्रदेश के 49 नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम में भाजपा को भले ही कांग्रेस से कम वार्डों में जीत मिली हो लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अब भी सत्तारूढ़ कांग्रेस की प्रोफाइल इन चुनाव में अपेक्षाकृत पूअर ही बता रहे हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान का इतिहास रहा है कि सत्तारूढ़ दल को निकाय चुनाव में बढ़त मिलती ही है.
लेकिन पिछले दो चुनाव की तुलना में इस बार सत्तारूढ़ कांग्रेस को जो बढ़त मिली है वह बेहद छोटी है. पूनिया के अनुसार यह आंकड़े बताते हैं की जनता प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कामकाज से खुश नहीं है. अब अगर प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेता इस परिणाम पर ही खुशी जता रहे हैं तो यह उनकी सोच हो सकती हैं.
2100 में से करीब 800 वार्डों में जीत कोई जीत नहीं होती-
ईटीवी भारत से खास बातचीत में सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश के 21 वार्डों में से करीब 800 में ही कांग्रेस जीती है. जबकि, 400 में निर्दलीयों का बोलबाला रहा है. वहीं, करीब 700 वार्डों में बीजेपी ने जीत या बढ़त बनाई है ऐसे में 800 वार्डों में जीत के बाद कांग्रेसी खुशी मनाए तो मनाते रहे.