जयपुर.इस घटना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जहां ट्वीट के जरिए लिखा की अशोक गहलोत जी के राज में जयपुर अपराधियों की राजधानी बन गई है. उनके हौसले बुलंद हैं, जनता भयभीत है, दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मालिक निखिल की हत्या ने जयपुर की पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. राज्य में कानून व्यवस्था अब एक बड़ी चुनौती है.
जयपुर में पेट्रोल पंप मालिक की हत्या मामले में सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को घेरा वहीं, जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाजपा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी. राघव शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार दिनदहाड़े गोली मारकर अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक की हत्या की और रुपए लूटकर ले गए वो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. शर्मा ने मृतक के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है.
ये भी पढ़ें:सरकार की पहल: बच्चों को बैग के भारी बोझ से मिलेगा छुटकारा, बदले स्वरूप में होंगी किताबें
क्या है पूरा मामला:
राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के संचालक की लूट के इरादे से फायरिंग कर हत्या कर दी गई. बदमाश व्यापारी के पास मौजूद रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवायी लेकिन वारदात करने वाले 4 बदमाशों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग में अटकी हुई भर्तियों को लेकर आज ही होगा फैसला: शिक्षा मंत्री
वहीं, मृतक की पहचान विधाधर नगर निवासी निखिल गुप्ता के रुप में हुई जो कि विश्वकर्मा की रोड़ नंबर 12 पर स्थित स्टार पेट्रोल पंप का संचालक है. निखिल अपने घर से पेट्रोल पंप का 2 दिन का कैश कलेक्शन बैंक में जमा करवाने आया था. इस दौरान बदमाश जैसे ही अनाज मंडी के सामने स्थित अपार्टमेंट के बैंक की पार्किंग में कार को खड़ा कर बाहर निकला तो बदमाशों ने उसे दबोच लिया. बाइक पर आए 4 बदमाशों ने व्यापारी पर फायरिंग की और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद इलाके में नाकाबंदी करवा दी गयी है और बदमाशों की तलाश की जा रही है.