राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देश में एक बदलाव की लहर...23 मई को दिखेगी नई सरकार : सचिन पायलट - प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए बने वॉर रूम का प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि लोगों का उत्साह को देखते हुए लगता है कि प्रदेश ही नहीं देश में एक बदलाव की लहर है.

23 मई को दिखेगी नई सरकार : सचिन पायलट

By

Published : Apr 19, 2019, 6:23 AM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने गुरुवार कांग्रेस मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए बने वॉर रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड रूम में जाकर देखा कि किस तरीके से वॉर रूम से चुनाव मैनेजमेंट हो रहा है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि लोगों का उत्साह को देखते हुए लगता है कि प्रदेश ही नहीं देश में एक बदलाव की लहर है.

इस दौरान पायलट ने कहा राहुल गांधी की न्याय योजना का भाजपा के पास कोई तोड़ नहीं है. कांग्रेस पार्टी चुनाव प्रचार में भाजपा से कहीं आगे निकल गई है. और राजस्थान में मिशन 25 को कांग्रेस पूरा करेगी. पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की 23 अप्रैल को राजस्थान के बांसवाड़ा में सभा है. और इसी महीने में राहुल गांधी के दो दौरे राजस्थान के होंगे. पायलट ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से भी राजस्थान में प्रचार करने का आग्रह किया है.

देश में एक बदलाव की लहर, 23 मई को दिखेगी नई सरकार : सचिन पायलट

सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राष्ट्रपति को लेकर दिए गए बयान पर बोलते हुए कहा कि वह स्पष्टीकरण दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. हालात यह है कि निर्वाचन आयोग और सुप्रीम कोर्ट को बार-बार बोलना पड़ रहा है कि फौज और धर्म को चुनाव से दूर रखा जाए. और अगर कोई भी दल नेता या संगठन ऐसा करता है तो वह गलत है.

पायलट ने कहा कि अभी चुनाव में महंगाई, कालेधन और विकास जैसे मुद्दों पर बात होनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी लगातार गांधी परिवार को टारगेट कर रहे हैं. और उनकी कमियां निकालने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि अपने 5 साल में उन्होंने क्या किया, उसका ब्यौरा देने को तैयार नहीं है. पायलट ने कहा की जनता जनार्दन सब जानती है. इस बार 23 मई को देश में नई सरकार देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details