राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RSMSSB CET Day 2: कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे लेट, नहीं मिली एंट्री

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित सीईटी स्नातक परीक्षा का रविवार को दूसरा दिन रहा (RSMSSB CET Day 2). हालांकि अभ्यर्थियों ने शनिवार की तस्वीरों से सीख नहीं ली और रविवार को भी बोर्ड के निर्देश के बावजूद कई अभ्यर्थी तय समय से नहीं पहुंचे. जिसके चलते उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया. पहली पार में कुल 72.58 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई.

RSMSSB CET Day 2
RSMSSB CET Day 2

By

Published : Jan 8, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Jan 8, 2023, 7:37 PM IST

जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 8 विभागों के 2996 पदों की पात्रता के लिए आयोजित CET (स्नातक) परीक्षा हो रही है (RSMSSB CET Day 2). परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को भी दो पारियों में परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पहले चरण की परीक्षा शुरू हुई. जिसमें करीब 2 लाख 81 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. वहीं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक दूसरे चरण की परीक्षा होनी है.

अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर और उदयपुर (10 जिलों) के 3418 परीक्षा केन्द्रों पर समान पात्रता (स्नातक स्तर) परीक्षा- 2022 आयोजित की जा रही है. हालांकि पहली पारी की परीक्षा पर तेज सर्दी का असर भी देखने को मिला. जहां अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले अलाव जला कर हाथ सेकते नजर आए. वहीं कई अभ्यर्थी 8:00 बजे बाद परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे ऐसे में उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया. बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश जारी कर रखे हैं की परीक्षा समय से 1 घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति रहेगी. ऐसे में दूसरे दिन ज्यादा सख्ती देखने को मिली.

पढ़ें-CET Exam Fraud: फीस भरनी थी मिले 50 हजार बन गया फर्जी परीक्षार्थी, अब गिरफ्तार

वहीं अभ्यर्थियों की त्रिस्तरीय जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्षा में दाखिले की अनुमति मिली. मेन गेट पर पुलिस प्रशासन, इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तैनात की गई थर्ड पार्टी की ओर से मेटल डिटेक्टर के जरिए अभ्यर्थियों की जांच की गई. आखिर में परीक्षा केंद्र पर लगे पर्यवेक्षकों ने फोटो आईडी और परमिशन लेटर की जांच की गई. बोर्ड ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार अभ्यर्थियों को सर्दी से बचने के लिए सिर्फ शर्ट, बिना जेब वाला स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो, उन्हें ही परीक्षा देने के लिए अनुमति दी गई. इस दौरान परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थियों के गर्म कपड़ों की भी तलाशी ली गई.

आपको बता दें कि CET (स्नातक) परीक्षा के पहले दिन 7 जनवरी को पहली पारी में 69.98 प्रतिशत, दूसरी पारी में 74.25% उपस्थिति रही थी. वहीं, 8 जनवरी को पहली पारी में 72.58 और दूसरी पारी में 75.06% उपस्थिति रही. सीईटी स्नातक की कुल उपस्थिति की अगर बात करें तो 72.97 प्रतिशत उपस्थिति रही. परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केन्द्रों पर खुद बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा और अन्य सदस्यों ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था.

रविवार की स्थिति : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित की गई समान पात्रता परीक्षा की पहली पारी में 72.58 फीसदी और दूसरी पारी में 75.06 फीसदी अभ्यार्थी शामिल हुए. रविवार को पहली पारी में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 81 हजार 915 अभ्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से परीक्षा में 2 लाख 4 हजार 618 अभ्यार्थी पंजीकृत किए गए. वहीं, दोपहर दूसरी पारी में ढाई बजे से 5.30 बजे तक आयोजित परीक्षा में 2 लाख 81 हजार 914 अभ्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 2 लाख 11 हजार 592 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दो दिन 7 और 8 जनवरी को चार पारियों में आयोजित इस परीक्षा के लिए कुल 11 लाख 27 हजार 659 अभ्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 8 लाख 22 हजार 810 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. दोनों दिन कुल मिलाकर 72.97 फीसदी उपस्थिति रही.

Last Updated : Jan 8, 2023, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details