जयपुर.प्रदेश में राज्य सरकार के बजट को लेकर रोडवेज को काफी उम्मीद थी. राजस्थान में रोडवेज हालत खराब है. वहीं राज्य सरकार के नए बजट में भी रोडवेज समस्या का कोई विशेष ध्यान नहीं रखा गया है. वहीं इसको लेकर रोडवेज यूनियन और व्यापारी वर्ग में नाराजगी है.
राजस्थान सरकार के बजट से रोडवेज यूनियन में नाराजगी केंद्र सरकार से द्वारा 6 जुलाई को बजट पेश करने के बाद 10 जुलाई यानी आज राज्य सरकार ने भी अपना बजट पेश कर दिया है. राज्य सरकार के बजट को लेकर परिवहन विभाग को काफी उम्मीद थी लेकिन बजट पेश होने के बाद अब इन उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
बता दें कि राजस्थान रोडवेज में पिछले कुछ वर्षों से बसों की हालत खराब है. विभाग की कई बस की मरम्मत होनी है. विभाग की उम्मीद के हिसाब से बजट नहीं मिलने से रोडवेज यूनियन और व्यापारी वर्ग में नाराजगी है. एटक रोडवेज यूनियन के अध्यक्ष एम एल यादव ने बताया कि राजस्थान रोडवेज को बजट से काफी उम्मीद थी. राजस्थान रोडवेज के द्वारा बजट को लेकर काफी संघर्ष किया गया था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले कोई कांग्रेसी नेता आए थे और उन्होंने रोडवेज को लेकर कई वादे भी किए थे. ऐसे में अब बजट में रोडवेज को लेकर कोई भी बात नहीं हुई. जिससे रोडवेज की समस्याएं काफी बढ़ती जा रही हैं. वहीं सरकार ने रोडवेज के लिए कुछ भी नहीं किया है.
यादव ने कहा की बजट में सरकार के द्वारा पूर्व इसको लेकर कोई बात नहीं किए जाने से सरकार रोडवेज को भूल गई है. ऐसे मे अब रोडवेज के कर्मचारियों के द्वारा सरकार को काफी नुकसान भी होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बजट में रोडवेज की बाते नहीं होने से रोडवेज कर्मचारी और व्यापारी वर्ग सरकार से नाराज है.