जयपुर. राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा की क्रियान्विती के क्रम में प्रदेश की 51 नगरीय निकायों में 61.20 करोड़ रुपए की लागत से सड़क, नाली के निर्माण और मरम्मत का काम किया जाएगा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि राज्य की सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में आरयूआईआरपी प्रथम और आरयूआईआरपी द्वितीय के अंतर्गत सड़क और नाली निर्माण और मरम्मत के साथ ही अन्य आधारभूत विकास कार्यों की क्रियान्वित के लिये 1 हजार 572 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है.
उन्होंने बताया कि इस राशि में से राज्य के जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम को 10-10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. जबकि बीकानेर उदयपुर और भरतपुर को 2-2 करोड़ रुपए स्वीकृत होंगे. इसके अलावा अलवर, झुंझुनू, सीकर, बाड़मेर, बालोतरा, सिरोही, पाली, जालौर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, ब्यावर, टोंक, मकराना, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और भिवाड़ी को 80-80 लाख रुपए आवंटित होंगे.