राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर की बेटी को जिताएगी जनता- कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल - jyoti khandelwal

शनिवार को जयपुर शहर में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल का रोड शो हुआ. इस दौरान रोड शो में ज्योति खंडेलवाल के साथ कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे, मंत्री महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान भी मौजूद रहे.

रोड शो करती कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल

By

Published : May 4, 2019, 2:04 PM IST

जयपुर.राजधानी की सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल का रोड शो शनिवार को राजधानी जयपुर में निकला. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हुआ यह रोड शो छोटी चौपड़. बड़ी चौपड़. रामगंज बाजार होते हुए गलता गेट तक पहुंचा. खास बात यह है कि ज्योति खंडेलवाल ने अपने रोड शो की शुरुआत चांदपोल में स्थित हनुमान जी के मंदिर से की. इस दौरान खास बातचीत में ज्योति खंडेलवाल ने विश्वास जताया कि इस बार जयपुर की बेटी को जयपुर की जनता जिताएगी. तो वहीं ज्योति खंडेलवाल के साथ इस रोड शो में शामिल हुए.

जयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल का रोड शो

कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा की जनता में उत्साह है और उसने जिस तरीके से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाई थी उसी तरीके से लोकसभा चुनाव में भी जीत दिलाएगी. इस दौरान ज्योति खंडेलवाल ने दोहराया कि जयपुर के सांसद ने कोई काम नहीं किया यही कारण था कि मोदी को अपने नाम पर वोट मांगने पड़े. ज्योति खंडेलवाल के रोड शो में जयपुर शहर के विधायक और मंत्री महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान के साथ सह प्रभारी विवेक बंसल भी मौजूद रहे. इस दौरान बड़ी तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी इस रोड शो में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details