जयपुर. राजस्थान की 15वीं विधानसभा का दूसरा सत्र 27 जून से शुरू हो रहा है. एक तरफ जहां सदन में सत्तापक्ष को घेरने के लिए विपक्ष अपनी पूरी तैयारी में जुटा है. वहीं सरकार भी अपने 5 महीने के कामकाज के लेखा-जोखा के साथ सदन में जाने को तैयार है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि विधानसभा के दूसरे सत्र में राइट टू हेल्थ बिल पेश करने की कवायद की जा रही है.
गहलोत सरकार विधानसभा के दूसरे सत्र में राइट टू हेल्थ बिल पेश करेगी विधानसभा के दूसरे सत्र में विपक्ष की ओर से सत्ता पक्ष को पूरी तरह घेरने की तैयारी है. इसको लेकर जब मंत्री रघु शर्मा से बात करी गई तो उन्होंने कहा कि विपक्ष अपना धर्म निभाएं और जनहित के मुद्दों को सदन में उठाए. इससे सत्तापक्ष को कोई आपत्ति नहीं है. सरकार ने जो पिछले 56 महीने में अपना कामकाज किया है ऑडियो जनकल्याणकारी फेस के लिए उन सभी बिंदुओं के आधार पर सदन में जाएंगे और अपनी बात रखेंगे.
27 जून से शुरू होने से पहले ही विधानसभा के दूसरे सत्र के लिए सरकार की तैयारियां तेज हो गई है. सरकार इस सत्र में बजट को पारित कराएगी. इसके साथ इसमें कुछ अन्य बातों का ध्यान रखने की तैयारी कर रही है. इसमें प्रमुख रूप से राइट टू हेल्थ है चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री को शर्मा ने कहा कि इस बिल को लेकर कार्य तेजी हो रहा है. इस बिल में प्रावधानों को लेकर सभी बिंदुओं पर बारीकी से अध्यन कर तैयारी की जा रही है. तैयारी पूर्ण होने के साथ ही सदन में इस बिल को पेश किया जाएगा.
रघु शर्मा ने कहा कि राइट टू हेल्थ बिल को लेकर आम आदमी के स्वास्थ्य का अधिकार मिलेगा. यह जनहित में उठाया जाने वाला राज्य सरकार का बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद 21 निर्णय लिए गए. जिसके आधार पर सत्ता पक्ष की ओर से विधानसभा में पक्ष रखा जाएगा.