जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में सात साल की मासूम को घर के बाहर से अगवाकर सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दरिंदगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है.
मासूम का जेके लोन अस्पताल में इलाज जारी है. वारदात की सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कांवटिया सर्किल पहुंचकर जाम लगाया, जिसके चलते पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया.
मामले में बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात एक शख्स ने खुद को एक मस्जिद के इमाम का दोस्त बताया और फिर सात साल की मासूम को अगवा लिया. उसके बाद एक सुनसान जगह ले जाकर नाले के पास मासूम के साथ दरिंदगी की. करीब घंटे बाद मासूम को लहूलुहान अवस्था में घर के बाहर फेंककर फरार हो गया. मासूम को लहूलुहान अवस्था में देख परिजन उसे कांवटिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से मासूम को जेके लोन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
जयपुर में सोमवार को देर रात 7 साल की मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया, लोग हुए आक्रोशित वहीं, इस वारदात की सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में लोग कांवटिया अस्पताल के बाहर सर्किल पर जमा हो गए और जाम लगा दिया. जाम लगाने के बाद लोगों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी, जिस पर माहौल बिगड़ता देख आरएसी की टुकड़ी और पुलिस बल को अस्पताल के बाहर तैनात किया गया. पुलिस के आला अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.