भाजपा प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर.राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. यही वजह है कि यहां आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अपने चरम पर है, जो फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. इसी कड़ी में विपक्ष को बैठे बिठाए भ्रष्टाचार के साथ ही लाल डायरी के रूप में बड़ा मुद्दा मिल गया है. शुक्रवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. राठौड़ ने कहा कि भले ही उनका नाम अशोक है, लेकिन काम 'शोक' का किया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में एक अशोक लूट रहा है तो वहीं, दूसरा लुट रहा है.
आगे उन्होंने केकड़ी उपखंड कार्यालय के बाहर एक युवक के आत्महत्या के प्रयास के मामले को उठाते हुए गहलोत सरकार को घेरा. राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार में मंत्री रहे रघु शर्मा के जन्म दिन पर एक युवक इंसाफ की बाट जोहता रहा और आखिरकार आहत होकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. यह तो एक घटना है, ऐसे हर दिन कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इस सरकार में भ्रष्टाचार के क्या हालात हैं, वो लाल डायरी ने ही बता दिया है. भले नाम अशोक है, लेकिन उन्होंने काम 'शोक' का किया है.
इसे भी पढ़ें - Red Diary Controversy : गुढ़ा की लाल डायरी बनेगी कांग्रेस की ’काल’ डायरी: देवनानी
गहलोत मतलब लूट -राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में विधायकों और मंत्रियों ने लूट मचा रखी है. केकड़ी उपखंड कार्यालय के बाहर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. पीड़ित ने सीएम गहलोत के नाम वीडियो मैसेज रिकार्ड किया, जिसमें कांग्रेस विधायक डॉ. रघु शर्मा और पुलिस को दोषी ठहराया है. इस घटना से अंदाजा लगा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के क्या हालात है. इंसाफ नहीं मिलने पर किसी को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़े, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा. प्रदेश में विधायकों और मंत्रियों ने लूट मचा रखी है.
भ्रष्टाचारी इस सरकार के काले कारनामे उस लाल डायरी में है, जिसको लेकर कांग्रेस डरी हुई है. राठौड़ ने सवाल किया कि लाल डायरी का मालिक कौन है ? जिसके घर पर रेड पड़ी थी, वो कहते हैं उन्हें डायरी लिखने का शौक है. महात्मा गांधी भी लिखते थे, लेकिन फिर क्यों डर रहे हैं. इस डायरी के मालिक का नाम अशोक है. अशोक मतलब लूट है.
दुष्कर्म का पुराना रिकॉर्ड - राठौड़ ने कहा कि 8 लाख से ज्यादा मामले अब तक इस सरकार में दर्ज हो चुके हैं. महिलाएं घर से सड़क तक सुरक्षित नही है, व्यापारी डरा हुआ है , बेरोजगार ठगा हुआ महसूस कर रहा है. राठौड़ ने कहा कि आज आम जनता का तो कल इनका भी नंबर आएगा. जिनका ईमान नहीं होता उनका धर्म भी नहीं होता. कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पुराना रिकॉर्ड है दुष्कर्म और यौन शोषण का. जल्द एक फ़िल्म आ रही है अजमेर 92 इन्हें आईना दिखाएगी.