राजपाल सिंह शेखावत ने नामांकन लिया वापस. जयपुर.प्रदेश की की सबसे हॉट सीट में शामिल झोटवाड़ा पर अब भाजपा प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह की राह आसान हो गई है. इस राह को आसान किया है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने. पार्टी से बगावत कर निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने अमित शाह के कहने पर अपना नामांकन वापस ले लिया है.
नामांकन वापसी के बाद शेखावत ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे फोन पर बात की और उनकी बात को वह टाल नहीं सकते थे, उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव लड़ने से ज्यादा जरुरी प्रदेश की जनता को इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार से मुक्ति दिलाना है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के फोन के बाद उसी जनता के बीच बुधवार को गया जिनके कहने पर नामांकन दाखिल किया था, जनता ने भी मेरी भावनाओं को समझा और उनके आदेश से नामांकन वापस लिया है.
पढ़ें:Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस के बागी पूर्व महापौर को भाजपा ने बिठाया ! रामेश्वर दाधीच ने नामांकन वापस लिया
अमित शाह की बात नहीं टाल सका: नामांकन वापस लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि 33 साल तक राजस्थान की जनता के लिए काम किया. पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार में काम करने का मौका मिला.उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण की शुरुआत मैंने की. राजस्थान को बीमारू राज्य से बाहर निकलने का मौका भी मुझे मिला. इन सबके बीच 2018 विधानसभा चुनाव में हार गया. जनता का जो फैसला है उसे स्वीकार किया, लेकिन इस बार पार्टी ने मुझे प्रत्याशी नहीं बनाया तो इसी जनता ने मुझसे चुनाव लड़ने के लिए कहा. जनता की डिमांड पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था. पार्टी के प्रति मेरी निष्ठा में कोई कमी नहीं थी न है और न होगी. नामांकन दाखिल करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर बात की उन्होंने कहा कि प्रदेश की आम जनता के लिए इस भ्रष्ट कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है, इसके लिए भाजपा की प्रदेश में सरकार बने हम सबको उस दिशा में काम करना है
पढ़ेंः भाजपा से बागी होकर पर्चा दाखिल करने वाले हकरू ने वापस लिया नामांकन, सामने आई ये बड़ी बात
राठौड़ की राह हुई आसान: बता दें कि बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में झोटवाड़ा सीट पर पूर्व प्रत्याशी राजपाल सिंह शेखावत की जगह जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को प्रत्याशी बनाया है. शेखावत के बगावत करने के बाद झोटवाड़ा सीट भाजपा प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन के लिए राह मुश्किलों वाली हो गई थी , लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राठौड़ की राह को आसान कर दिया. शेखावत यहां से 2008 और 2013 में विधायक चुने गए थे और वसुंधरा सरकार में यूडीएच जैसा बड़े महकमे का जिम्मा संभाला था. हालांकि, शेखावत 2018 में कांग्रेस के प्रत्याशी लालचंद कटारिया से चुनाव हार गए थे. वसुंधरा राजे के समर्थक होने के नाते टिकट कटने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि मैंने पिछले 33 साल से राजस्थान की जनता के लिए काम किया है , व्यक्तिगत किसी से संबंध होने के नाते टिकट नहीं कटा . 2003 में भी वसुंधरा राजे के समय मेरा टिकट कटा था.