राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update : राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, मेघ गर्जन के साथ बारिश का दौर शुरू - Rain with Thunder in Jaipur

राजधानी जयपुर में रविवार को मौसम का मिजाज बदला और मेघ गर्जन के साथ बारिश का दौर शुरू गया. जयपुर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली.

Rajasthan Weather Update
राजधानी में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Apr 23, 2023, 4:12 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है. दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गए. उसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया. जयपुर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. चारदीवारी समेत सी-स्कीम, गोपालपुरा, दिल्ली रोड, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, आमेर समेत अन्य जगह पर बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. वहीं, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर समेत अन्य जगह पर भी बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तापमान में भी गिरावट आई है.

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, कोटा, दौसा, टोंक, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, बारां, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़ समेत आसपास के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही धूल भरी आंधी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की भी संभावना है. कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक रविवार को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. 24 अप्रैल से 26 अप्रैल के दौरान अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने और तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 26 अप्रैल को प्रदेश के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और हल्की बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें :Summer Temperature : इस जगह गर्मी के कारण पिघल गई सड़क,जानिए भारत व पड़ोसी देशों में गर्मी का हाल

अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 38 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 37.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 40 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 40.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 37.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 36.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 39.8 डिग्री सेल्सियस और पाली में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

वहीं, जैसलमेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 38 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 38.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 36 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 38.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 38.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 34.1 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 38.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 37.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 35 डिग्री सेल्सियस, करौली में 37.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 40.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 अप्रैल से प्रदेश में एक नया तंत्र सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. मई के प्रथम सप्ताह में अभी मेघ गर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. तापमान में दो से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details