जयपुर. प्रदेश में इन दिनों दोपहर में सूर्य देव के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं (Rajasthan Weather Update). प्रदेश में जैसलमेर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अगले सप्ताह से तापमान में गिरावट होने की संभावना है. प्रदेश में सुबह शाम के समय ठंड हो रही है. दोपहर में धूप में तेज होने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने के साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इससे मौसम शुष्क और आसमान साफ रहने लगा है. आगामी दिनों में दिन रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने का अनुमान है. शेखावाटी अंचल में सर्दी का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. तापमान में लगातार हो रही गिरावट के कारण मौसम ठंडा बना हुआ है. सीकर, चूरू में तापमान में गिरावट हो रही है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 34 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.3 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 35.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 34.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.