राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Winter Alert: कई जगहों पर हो सकती है बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी - माउंट आबू का तापमान

राजस्थान में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. कई स्थानों पर तापमान में गिरावट का दौर जारी है. 16 साल में दूसरी बार नव वर्ष के पहले दिन माउंट आबू का तापमान जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया है. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

weather update rajasthan
जयपुर में छाया कोहरा

By

Published : Jan 2, 2023, 1:40 PM IST

जयपुर. राजधानी में सोमवार सुबह कोहरा छाया हुआ नजर आया. वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में रविवार की रात फतेहपुर सबसे ठंडी जगह में शुमार रहा. फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अलवर का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री, चूरू का 1.6 डिग्री, भीलवाड़ा का 4.5 डिग्री, पिलानी का 4.2 डिग्री, जयपुर का 8 डिग्री और सीकर का 3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर चलेगी. ज्यादातर जिलों में आने वाले दिनों में शीत लहर का सिलसिला जारी रहेगा. सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ अलाव और लीटर का सहारा ले रहे हैं. अगर बात माउंट आबू की जाएं, तो 16 साल में दूसरी बार नववर्ष के पहले दिन तापमान जमाव बिंदु के नीचे पहुंच गया.

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के शेखावटी इलाके में शीत लहर का असर सबसे ज्यादा रहेगा. सीकर, चूरू, झुंझुनू जिले में शीत लहर ज्यादा रहेगी. कई जिलों में 5 जनवरी तक शीतलहर चलने की संभावना है. सीकर, पिलानी, चूरू में कड़ाके की सर्दी का दौर देखने को मिल रहा है.

पढ़ें-माउंट आबू में सर्दी का सितम जारी, पारा -1.5 डिग्री तक लुढका

न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाएं, तो अजमेर में 7.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 4.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 6.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 3.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 7.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 7.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 5.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 5.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 7.4 डिग्री सेल्सियस.

जैसलमेर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 6.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 1.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 9.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 4.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 8.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 4.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 8.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 1.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 3.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 1.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 5.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें:धौलपुर में छाया घना कोहरा, हेडलाइट जलाकर चलने को मजबूर ड्राइवर, देखें Video

सुबह से सर्द हवाएं चल रही: राजधानी जयपुर समेत कई जगह पर सुबह से सर्द हवाएं चल रही है. आगामी दिनों में प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने और कोल्ड डे भी दर्ज होने की संभावना है. साथ ही शीत लहर और कुछ स्थानों पर पाला पड़ने की भी संभावना है. राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी भागों में घना कोहरा और शीत लहर दर्ज किए जाने की संभावना है. पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में बारिश की भी संभावना जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details