राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update: उत्तरी पश्चिमी हवाओं का दिखने लगा असर, कई इलाकों में बारिश के आसार - उत्तरी पश्चिमी हवाओं

प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाओं के असर से मौसम का मिजाज बदल रहा है (Rajasthan Weather Update). कई जगह पर हल्का कोहरा छाए रहने के साथ ही दृश्यता कम रही. वहीं जयपुर मौसम केन्द्र ने कई इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई है. शेखावटी अंचल में सीकर का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है.

Rajasthan Weather Update
उत्तरी पश्चिमी हवाओं का दिखने लगा असर

By

Published : Nov 15, 2022, 12:28 PM IST

जयपुर. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में फिलहाल गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है (Rajasthan Weather Update). जयपुर में सुबह के समय दिल्ली रोड, झालाना, सांगानेर, सीतापुरा, टोंक रोड समेत कई जगह पर कोहरा नजर आया. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार इस सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा.

IMD के मुताबिक उत्तरी हवाओं के चलने के बाद नवंबर के अंत में सर्दी जोर पकड़ेगी. पहाड़ी इलाकों में हाल में हुई बर्फबारी से ठंडी हवाएं चलने से रात का तापमान गिरेगा. नवंबर में रात का तापमान कई शहरों में 10 डिग्री से नीचे जाने की संभावना है. आगामी दिनों में राजस्थान में तेज ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को चूरू, हनुमानगढ़ समेत आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

अधिकतम तापमान-प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 31.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 30.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 29.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 31.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 29 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 29.1 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 26.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 29.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 30.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 33 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 31.6 डिग्री सेल्सियस.

बीकानेर में 33.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 32.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 22.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 33.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 31.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 30.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 30.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 23.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 24.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 30.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 15.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 12.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 13 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 14 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 14.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 17.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 16 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 13.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 13.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 12 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 14.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 19.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 18.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 15 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 16.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 16.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 13.6 डिग्री सेल्सियस.

चूरू में 17.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 17.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 16.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 14.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 13.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 14.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 16.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 15 डिग्री सेल्सियस, करौली में 11.9 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

ये भी पढे़ं-जयपुर में 14 अस्थायी रैन बसेरे बनकर तैयार, व्यवस्थाओं के बारे में जानने को करें यहां क्लिक

आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी हिमालय के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बालटिस्तान, हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में फिर से बर्फ बारिश शुरू हो गई है. कई इलाकों में बारिश भी हो रही है. इन इलाकों में तापमान में अचानक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी दिनों में उत्तरी पश्चिमी हवाओं के असर के कारण रात में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम होगा. शेखावाटी अंचल में सीकर का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details