जयपुर.प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. ठंड के साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कई जगह पर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते जयपुर समेत पूरे प्रदेश में बादल छाए रहने से तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे लोगों को तेज ठंड से राहत मिली है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज से फिर से बर्फीली हवाएं शुरू होंगी. जिससे तापमान में गिरावट होगी. 31 दिसंबर से कड़ाके की ठंड अपने तेवर दिखाएगी. बीती रात हनुमानगढ़ में बूंदाबांदी होने से मौसम में बदलाव हुआ. इससे किसानों को फायदा पहुंचेगा. अगले दो दिन बाद प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप बढ़ने वाला (weather forecast for new year 2023) है. इससे शेखावाटी और जयपुर समेत अन्य जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग ने अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने का पूर्वानुमान जताया है. बीती रात माउंट आबू का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर का 7.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू का 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पढ़ें:Rajasthan Winter Alert: कड़ाके की ठंड से मिलेगी मामूली राहत, तापमान में बढ़ोतरी
न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 14.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 10 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 11.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 10 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 12.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 9.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 11 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 12.8 डिग्री सेल्सियस और फलौदी में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.