जयपुर. राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर चल रही सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को बीजेपी और निर्दलीय विधायकों का प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात का दौर चल रहा है. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने साफ किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर राजस्थान में विधानसभा के चुनाव हुए हैं. मुख्यमंत्री का फैसला भी संसदीय बोर्ड तय करेगा.
मोदी के चेहरे पर हुए चुनाव : राजस्थान बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव किसी एक के फेस पर नहीं हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर यह चुनाव हुए हैं, अब मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला भी संसदीय बोर्ड की बैठक में ही तय होगा. बता दें कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी मंगलवार को सीपी जोशी के आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर विधायकों की मुलाकात पर तो कुछ नहीं बोला, लेकिन उन्होंने इस बात को लेकर साफ कर दिया कि भाजपा के पास विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा है. उसी चेहरे पर चुनाव जीता गया है. सीएम फेस को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि जो पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा, वह सभी को मान्य होगा.