राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Top @ 5 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

By

Published : Jan 2, 2023, 4:58 PM IST

पति ने ससुराल पहुंचकर काटा पत्नी का गला, फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस

जयपुर के करधनी थाना इलाके में आपसी विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी पर हमला कर (Man attacked his wife in Jaipur) दिया और उसका गला काट दिया. घायल महिला का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

नोटबंदी मामले में क्लीन चिट पर बोले CM खट्टर- अच्छा काम करने पर विपक्ष हमेशा बौखलाता है

राजस्थान के सिरोही दौरे पर आए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आबूरोड के ब्रह्माकुमारी (Haryana CM in Rajasthan) संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से नोटबंदी मामले में मिली क्लीन चिट पर विपक्ष के हमले को निराधार बताया.

नीमकाथाना को जिला बनाने की मांंग: निकाली पदयात्रा, 9 जनवरी को जयपुर पहुंचेगी यात्रा

सीकर जिले के नीमकाथाना में सोमवार को नीमकाथाना को जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक सुरेश मोदी के नेतृत्व में छावनी स्थित कपिल कुंज से पदयात्रा शुरू (Demand to make Neemkathana a district) हुई. जिला बनाने की मांग को लेकर यात्रा 9 जनवरी को जयपुर पहुंचेगी, जहां सीएम को इस संंबंध में ज्ञापन दिया जाएगा.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल राजस्थान आएंगी, संविधान पार्क का करेंगी उद्घाटन...ये रहेगा कार्यक्रम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 जनवरी को राजस्थान आ रही हैं. यहां वह नवनिर्मित संविधान पार्क का उद्घाटन (President Will inaugurate Constitution Park) करेंगी. राष्ट्रपति माउंट आबू में रात्रि विश्राम करेंगी. इसके साथ ही वह पाली के जंबूरी में भी शिरकत करेंगी.

Road Accident in Hanumangarh: दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत, 4 की हालात नाजुक

हनुमानगढ़ में सोमवार को पेश आए दर्दनाक (Tragic road accident in Hanumangarh ) सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देवदूत बने सीकर के कजोड़, दुनिया से जाते-जाते आबाद कर गए 4 जिंदगियां

सीकर के खंडेला निवासी कजोड़ मल भले ही (Kajod Mal died in road accident) इस दुनिया से रुख्सत हो गए हो. लेकिन मौत के बाद भी चार जिंदगियों को आबाद कर गए.

Rajasthan Winter Alert: कई जगहों पर हो सकती है बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

राजस्थान में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. कई स्थानों पर तापमान में गिरावट का दौर जारी है. 16 साल में दूसरी बार नव वर्ष के पहले दिन माउंट आबू का तापमान जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया है. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Gold and Silver Price Today: सोने में तेजी और चांदी स्थिर, जानिए आज के भाव

जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार (Jaipur Sarafa market) में सोमवार को सोने की कीमत जहां तेजी देखने को मिली वहीं, चांदी के भाव स्थिर रहे. जानिए आज के भाव...

महाधिवक्ता पूछकर बताए स्पीकर कब तक करेंगे विधायकों के इस्तीफों पर निर्णय: हाईकोर्ट

कांग्रेस के 91 विधायकों के इस्तीफे के मामले में सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने खुद पैरवी की. चीफ जस्टिस पंकज मिथल और जस्टिस शुभा मेहता की खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने महाधिवक्ता से कहा, वे विधानसभा स्पीकर से पूछ कर बताएं कि वह इन इस्तीफों पर कब तक निर्णय कर देंगे.

पाली: डिरेल हुई सूर्यनगरी एक्सप्रेस, 13 डिब्बे पटरी से उतरे, 26 घायल...मुआवजे का एलान

राजस्थान में सोमवार को सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर (Bandra Jodhpur Express derailed) गए. हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. रेलवे ने घायलों के मुआवजे का एलान किया है. वहीं, रेल मंत्री घटनास्थल का जायजा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details