राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने की नई टीम की घोषणा, वरिष्ठ नेताओं को दी तरजीह - Rajasthan Hindi news

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आखिर अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. 29 लोगों की इस टीम में 11 प्रदेश उपाध्यक्ष, 5 प्रदेश महामंत्री, 10 महामंत्री, एक कोषाध्यक्ष और 1 सह कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं.

CP joshi Announced his 29 Member team
सीपी जोशी की 29 लोगों की टीम

By

Published : Jul 1, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 6:24 AM IST

जयपुर. प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के 2 महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद अब सीपी जोशी ने अपनी नई टीम का गठन कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देश के बाद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने 2023 के रण के लिए विजय संकल्प टीम की घोषणा की. प्रदेशााध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए कहा कि विजय संकल्प टीम में कद्दावर सांसदों और नेताओं को दायित्व दिया है.

उन्होंने कहा कि इस टीम में संगठननिष्ठ कार्यकर्ताओं, अनुभवी और मजबूत चेहरों को जगह मिली है. इस टीम में अनुसुचित जाति, जन जाति और ओबीसी वर्ग के कार्यकर्ताओं को सर्वाधिक महत्व दिया है. यह टीम सबको साथ लेकर चलने का काम करेगी. जोशी ने कहा कि यह टीम कांग्रेस के कुशासन, जंगलराज, भ्रष्टाचारी और तुष्टिकरण वाली सरकार को जड़-मूल से उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

पढ़ें. महंगाई राहत कैम्प पर सीपी जोशी का तंज, कहा - गहलोत सरकार 5 साल के लिए बनी थी या 5 महीने के लिए

इनको मिली जगह :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की 29 लोगों की इस टीम में 11 प्रदेश उपाध्यक्ष जिसमें बाबा बालक नाथ, सुखबीर जौनापुरिया, सी आर चौधरी, नारायण पंचारिया, सरदार अजय पाल, मुकेश दाधीच, संतोष अहलावत, चुन्नीलाल गरासिया, प्रभु लाल सैनी, जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगड़ी का नाम शामिल हैं. जबकि 5 प्रदेश महामंत्री में भजनलाल, दीया कुमारी, जगबीर छावा, दामोदर अग्रवाल, मोतीलाल मीणा का नाम शामिल है. वहीं, 10 महामंत्री में विजेंद्र पुनिया, प्रियंका मेघवाल, वासुदेव चावला, भानु प्रताप सिंह, नीलम गुर्जर, महेंद्र कुमावत, हीरालाल नागर, सांवलाराम, अनंतराम बिश्नोई, कृष्णा कटारा, पिंकेश पोरवाल का नाम शामिल है. इसके साथ ही पंकज गुप्ता को कोषाध्यक्ष और डॉ. श्याम अग्रवाल को सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

पुरानों पर जताया भरोसाःअध्यक्ष सीपी जोशी की नई टीम में देखा जाए तो अजयपाल सिंह, मुकेश दाधीच को उपाध्यक्ष पद पर बरकरार रखा है , जबकि भजन लाल शर्मा , दिया कुमारी महामंत्री पद बरकरार रखा . वहीं, जितेंद्र गोठवाल और श्रवण सिंह को प्रदेश मंत्री से सीधा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है . विजेंद्र पूनिया , पंकज गुप्ता को कोषाध्यक्ष और श्याम अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष पद पर बरकरार रखा है.

भाजपा नेताओं की प्रतिक्रियाः प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा के बाद केंद्रीय विधि कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह नवनियुक्त टीम युवा एंव अनुभवी है. इस टीम में सभी वर्गों का समावेश है. ये टीम प्रदेश के कांग्रेस राज में फैले दलित अत्याचार को रोकने और 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा के सुशासन को स्थापित करेगी. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस टीम में परिश्रमी अनुभवी और युवाओं को दायित्व मिला है , जो कांग्रेस सरकार के कुराज के महल को नेस्तनाबूत करेगी . उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

वहीं, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने सभी नियुक्त पदाधिकारी और मोर्चों की नियुक्ति पर हर्ष जताते हुए कहा कि नवनियुक्त टीम में अन्य पिछड़ा वर्ग को सर्वाधिक सम्मान मिला है. कांग्रेस की सरकार ने ओबीसी वर्ग को सिर्फ सपने दिखाने का काम किया है . यह टीम कांग्रेस के कुशासन को उखाड फेंकेगी . पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने पदाधिकारियों की नवनियुक्त टीम की घोषणा पर कहा कि इस टीम में अनुभवी परिश्रमी कार्यकर्ताओं को जगह मिली है. समस्त कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं एवं बधाई. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि पदाधिकारियों में युवा अनुभवी कार्यकर्ताओं को जगह मिली है , निश्चित रूप से कांग्रेस की ओर से किए गए झूठे वादे ,बेरोजगारी भत्ता जैसे मुद्दो पर यह टीम सबक सिखाने का काम करेगी.

Last Updated : Jul 2, 2023, 6:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details