जयपुर.राजस्थान और मध्यप्रदेश की पुलिस के लिए चुनौती बना कुख्यात तस्कर कमल राणा सोमवार को आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसे राजस्थान पुलिस की एक टीम ने महाराष्ट्र के शिरडी में पकड़ लिया. साथ ही उसके चार अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कार लिया है. उसे शिरडी की एक होटल से पकड़ा गया. उस पर हत्या, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के 40 मुकदमें दर्ज हैं.
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में तस्करी व अन्य आपराधिक मामलों में फरार चल रहे मोस्ट वांटेड तस्कर कमल राणा की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. उस पर राजस्थान पुलिस ने 50 हजार और मध्यप्रदेश पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम काफी समय से कमल राणा के पीछे लगी हुई थी. उसके महाराष्ट्र के शिरडी में छुपे होने कि जानकारी मिलने पर आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के सुपर विजन में विशेष टीम गठित की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम में चित्तौड़गढ़ से अटैच हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल रमेश, भीलवाड़ा जिले से अटैच गोपाल लाल व विजय सिंह, क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, कांस्टेबल मुकेश और आयुक्तालय जयपुर से हेड कांस्टेबल कमल शामिल थे.