कांग्रेस का स्थापना दिवस
हर साल 28 दिसंबर को कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मनाती है. स्थापना दिवस के मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan Congress Committee) की ओर से जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में एक अधिवेशन का आयोजन होने जा रहा है. इसके अलावा विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
मुंबई जाएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस आज अपना स्थापना दिवस मना रही है. आज दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित होगा, लेकिन मुंबई में अलग से रैली का आयोजन किया जा रहा है. अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मल्लिकार्जुन खड़गे मुंबई जाएंगे. अध्यक्ष पद संभालने के बाद पहली बार मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) सबसे पुरानी पार्टी के स्थापना दिवस पर मुंबई में झंडा फहराएंगे.
हैदराबाद में भाजपा विस्तारक कैंप
मिशन 2024 फतह करने की सोच के साथ भाजपा विस्तारकों के लिए हैदराबाद में आज से दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन होगा. जिसमें 60 सीटों के लिए प्लान तैयार होगा. इस टास्क को संगठन महामंत्री बीएल संतोष ही देख रहे हैं.