पीएम मोदी की अध्यक्षता में मुख्य सचिवों का 3 दिनों तक दिल्ली में सम्मेलन आज से शुरू होगा. CS उषा शर्मा तीसरी बार इस सम्मेलन में शामिल होंगी. अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह, प्रमुख सचिव भास्कर सावंत और सचिव नवीन जैन होंगे शामिल. पूसा के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में आज से 29 दिसंबर तक होगा तीसरा मुख्य सचिवों का सम्मेलन. सचिव नवीन जैन राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम के इनीशिएटिव को लेकर देंगे प्रजेंटेशन. प्रमुख सचिव भास्कर सावंत होंगे परिचर्चा में शामिल. ऊर्जा में क्वालिटी एफिशिएंसी और रिलाइबिलिटी को लेकर होगी परिचर्चा. ACS शुभ्रा सिंह हेल्थ एंड वैलनेस को लेकर परिचर्चा में होंगी शामिल.
Rajasthan Live News : पीएम मोदी की अध्यक्षता में मुख्य सचिवों का 3 दिनों तक दिल्ली में सम्मेलन, CS उषा शर्मा तीसरी बार होंगी शामिल - ETV Bharat Rajasthan News
Published : Dec 27, 2023, 8:11 AM IST
|Updated : Dec 27, 2023, 1:07 PM IST
13:06 December 27
दिल्ली में देश भर के मुख्य मचिवों का सम्मेलन आज से
11:40 December 27
भरतपुर में कोहरे का कहर
भरतपुर में बड़ा हादसा. रोडवेज बस ने मारी टेंपो को टक्कर. दो की मौत, एक घायल. शहर के चामड़ मंदिर के पास हुआ हादसा. बीते कई दिनों से जिले में घना कोहरा छाया हुआ है.
11:38 December 27
बीकाने में GST की DGGI विंग की कार्रवाई
राजस्थान के बीकानेर में एक प्राइवेट लिमिटेड कपंनी पर रेड. सेंट्रल GST की DGGI विंग की कार्रवाई. अनियमितताओं को लेकर थी शिकायत.
08:03 December 27
ERCP को लेकर दिल्ली में अहम बैठक
ERCP को लेकर दिल्ली में आज अहम बैठक. जल शक्ति मंत्रालय में होगी अहम बैठक. बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश के अधिकारी होंगे शामिल. बैठक में सहमति बनने के बाद केंद्र सरकार और दोनों राज्यों के बीच होगा MOU. जलशक्ति मंत्रालय में होगी ERCP पर बैठक. एसीएस सुबोध अग्रवाल के साथ WRD अधिकारी होंगे शामिल. बैठक में 3500 MCM को लेकर सहमति पर होगी चर्चा. सहमति के बाद केन्द्र सरकार व दोनों राज्यों के बीच होगा MOU. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दो दिन पहले ERCP पर की थी चर्चा. ERCP के नए प्रस्ताव को लेकर की थी चर्चा.