राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Live News: लोकतंत्र में डायलॉग, डिस्कशन और डिबेट सबसे बड़ा हथियार है- जगदीप धनखड़ - 11 January 2023

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News

By

Published : Jan 11, 2023, 11:25 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 12:29 PM IST

12:25 January 11

लोकतंत्र में डायलॉग, डिस्कशन और डिबेट सबसे बड़ा हथियार है- जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संबोधन

लोकतंत्र में डायलॉग, डिस्कशन और डिबेट सबसे बड़ा हथियार है

हम सब कुछ कर रहे हैं लेकिन डायलॉग, डिबेट और डिस्कशन ही नहीं कर रहे

धनकड़ बोले, मुझे कोई संकोच नहीं है यह कहते हुए,

कि पीठासीन अधिकारियों का मन बिल्कुल ठीक है

11:21 January 11

Rajasthan Live News: नशे के कारोबारियों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड

जयपुर

राजस्थान में आयकर छापे की बड़ी कार्रवाई

नशे के कारोबारियों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड,

बीड़ी निर्माता कारोबारी के ठिकानों पर मारा छापा,

जयपुर, टोंक, देवली सहित कई शहरों में आयकर छापेमारी,

ग्रुप से जुड़े 27 ठिकानों पर आयकर छापे,

कई कई ब्रांड की बीडियों का किया जा रहा था कारोबार,

चांद तारा ब्रांड, गमला छाप ब्रांड बीड़ी निर्माता के से जुड़े ठिकानों पर पड़े हैं छापे,

ईद मोहम्मद निजामुद्दीन सहित कई लोगों पर कार्रवाई,

घर दफ्तर व गोदामों पर आयकर विभाग की टीमें कर रही है जांच,

आयकर रिटर्न में नहीं दी जा रही थी कारोबार की सही जानकारी,

जयपुर के सिविल लाइन में बेशकीमती बंगले की की है ग्रुप ने की खरीददारी,

आयकर विभाग इन्वेस्टिगेशन की टीमें कर रही हैं जांच

Last Updated : Jan 11, 2023, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details