Rajasthan Legislative Assembly:सदन में गूंजा वसुंधरा के जन्मदिन का मुद्दा,धारीवाल बोले-दोनों तरफ लगी है आग
राजस्थान में भाजपा के लिहाज से शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन है. इसके साथ ही 4 मार्च को ही भाजपा युवा मोर्चा विधानसभा घेरने जा रहा है. दो ग्रुपों बंटी भाजपा के लिहाज से देखा जाए तो वसुंधरा राजे का खेमा शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है.
सदन में गूंजा वसुंधरा के जन्मदिन का मुद्दा,धारीवाल बोले-दोनों तरफ लगी है आग
By
Published : Mar 3, 2023, 4:00 PM IST
सदन में गूंजा वसुंधरा के जन्मदिन का मुद्दा,धारीवाल बोले-दोनों तरफ लगी है आग
जयपुर।पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन और बीजेपी युवा मोर्चा का विधानसभा घेराव का एक ही दिन होना न केवल बीजेपी कार्यकर्ताओं में बल्कि विधानसभा में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. शुक्रवार को स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि कल विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या गिनती लायक भी नही होगी. आग दोनों तरफ बराबर लगी हुई है. इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने धारीवाल से कहा कि वह अपनी पार्टी की चिंता करें, बीजेपी की नहीं. दोनों के वाद-विवाद पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने मध्यस्था कर शांत कराया.
यूं चला घटना क्रमः दरअसल चोमू से आने वाले बीजेपी की विधायक रामलाल शर्मा ने जैसे ही सदन में बेरोजगारों के मुद्दे पर बात करना शुरू की तो पीछे से संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कल विधानसभा में सत्ता पक्ष के विधायक उपस्थित रहेंगे या नहीं यह बड़ा सवाल है. इस पर राजेंद्र राठौड़ ने भी कहा कि हमारी नहीं आप तो अपनी पार्टी की चिंता करिए. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने रामलाल शर्मा को रोकते हुए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से कहा कि संसदीय कार्य मंत्री आपके मित्र हैं, आप उनका ध्यान रखिए.इस पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री बैठे-बैठे टिप्पणियां ठोक रहे हैं. वह अपनी पार्टी का और अपना ध्यान रखें. इस पर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल खड़े हुए और उन्होंने कहा कि कल विधानसभा में बीजेपी की विधायकों की उपस्थिति बहुत कम होगी, क्योंकि दोनों तरफ आग बराबर लगी है. एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन पर भव्य समारोह हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ युवा मोर्चा की ओर से जुलूस बाजी.
4 मार्च को बीजेपी के दो बड़े कार्यक्रमः बता देगी 4 मार्च को राजस्थान बीजेपी में दो बड़े कार्यक्रम होने हैं. एक तरफ पूर्व उप मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चूरु जिले में सालासर बालाजी धाम पर अपना जन्मदिन मना रही है और इस जन्मदिन में डेढ़ लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. शक्ति प्रदर्शन के तौर पर हो रहे इस जन्मदिन के बीच इसी दिन बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से पेपर लीक मामले को लेकर विधानसभा का घेराव का भी ऐलान किया है. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि नेता और कार्यकर्ता और विधायक युवा मोर्चा के जो संगठन की ओर से निर्धारित कार्यक्रम किया गया है, उसमें शामिल हो या फिर वसुंधरा राजे के जन्मदिन समारोह पर.
Must Read: विधानसभा सत्र से जुड़ी ये खबरें भी पढ़े...
पहले पहुंचे थे 50 से ज्यादा विधायकः प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी दो खेमों में बटी हुई है. दोनों खेमों की ओर से निर्धारित किए गए कार्यक्रमों के बाद नेता पसोपेश में है कि वह किस कार्यक्रम में शामिल हों. हालांकि पिछले वर्ष वसुंधरा राजे ने बूंदी जिले के केशोरायपाटन में अपना जन्मदिन मनाया था. उस वक्त भी विधानसभा चल रही थी. बावजूद इसके 50 से ज्यादा विधायक राजे को बधाई देने के लिए केशोरायपाटन पहुंचे थे. इस बार भी माना जा रहा है कि 45 से 50 विधायक राजे के जन्म दिवस समारोह में शामिल होंगे. विधानसभा के बाहर शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए छपरा से आने वाली विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने भले की इस जन्म दिवस समारोह को शक्ति प्रदर्शन होने से इनकार किया, लेकिन उन्होंने यह भी कह दिया कि कल यह साफ हो जाएगा कि कितने विधायक उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि जन्म दिवस समारोह के दौरान दूध का दूध और पानी का पानी होगा. मतलब साफ है की वसुंधरा राजे जन्मदिन के बहाने केंद्रीय आलाकमान को अपनी ताकत का एहसास करना चाहती है.