28 देशों के 20 हजार से ज्यादा विदेशी बॉयर्स को राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो में निमंत्रण जयपुर.प्रदेश के हैंडीक्राफ्ट, वुडन एवं आयरन फर्नीचर, स्टील के बर्तन, कृषि खाद्य उत्पाद, स्टोन आर्टिकल्स, इंजीनियरिंग गुड्स क्षेत्र में निर्यात को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का प्रथम संस्करण जोधपुर में 20 से 22 मार्च को आयोजित किया जाएगा. जोधपुर के बोरोनाड़ा स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेन्टर में आयोजित होने वाले इस एक्सपो में भाग लेने के लिए 28 देशों के 20000 से अधिक विदेशी बाॅयर्स को निमंत्रण भेजा गया है.
ब्राॅशर लांचिंग सेरेमनी के दौरान उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विश्व के सभी देशों के भारतीय दूतावासों में सम्पर्क किया गया है. अब तक कुल 28 देशों से बायर्स की सूची प्राप्त हो चुकी है. मंत्री ने कहा कि इंटरनेशनल एक्सपो प्रदेश में निर्यात के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. इस अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में हस्तशिल्प से लेकर वुडन एवं आयरन फर्नीचर, सेरेमिक व अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा.
पढ़ें:जोधपुर में होगा राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो 2023
उन्होंने कहा कि जोधपुर को भारत की हैंडीक्राफ्ट कैपिटल कहा जाता है. देश भर से वुडन, आयरन से संबंधित हैण्डीक्राफ्ट आइटम जोधपुर से निर्यात किए जाते हैं. इसके अतिरिक्त हाल ही में भारत सरकार ने जोधपुर में पूर्व में संचालित इनलैण्ड कंटेनर डिपो की क्षमता विस्तार के लिए 95 करोड़ रुपए की विशेष सहायता स्वीकृत की है. एक्सपो में 20000 वर्ग मीटर के एग्जीबिशन एरिया में 5 डोम लगाए जाएंगे, जिनमें कुल 318 स्टाॅल्स होंगी. इन स्टाॅल्स पर हस्तशिल्प एवं फर्नीचर से लेकर टैक्सटाइल एवं गारमेंट, एग्री फुड, किचनवेयर एवं मेटरवेयर, इंजीनियरिंग गुड्स, सेरेमिक व अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा.
पढ़ें:Jaipur Real Estate Expo: एक छत के नीचे आए प्रदेश के बड़े बिल्डर्स, सरकार के सामने रखी ये मांग....
इस मौके पर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया कि जोधपुर के बोरोनाड़ा स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेन्टर में आयोजित होने वाले इस एक्सपो में भाग लेने के लिए इनमें जर्मनी, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात, यूके, सिंगापुर, नीदरलैंड, मेक्सिको, बेलारूस, चिली, हंगरी, पुर्तगाल, वियतनाम, ताइवान, ब्राजिल, कोलंबिया के अतिरिक्त श्रीलंका, भूटान, म्यांमार, कुवैत, सूडान, कजाखस्तान, आदि देशों के बाॅयर्स को एक्सपो में भाग लेने के लिए निमंत्रण भेजा गया है.