राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan High Court: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव 16 दिसंबर को - Rajasthan high court bar association election

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के वार्षिक चुनाव 16 दिसंबर को (court bar association election on December 16) होंगे और मतदाता सूची 25 नवंबर को प्रकाशित होगी. एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक में चुनाव संचालन समिति ने भी चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया.

Rajasthan high courta bar association election on December 16
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव 16 दिसंबर को

By

Published : Nov 2, 2022, 11:17 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के वार्षिक चुनाव 16 दिसंबर को (court bar association election on December 16) होंगे. यह निर्णय बुधवार को हुई साधारण सभा की बैठक में लिया गया. चुनाव की तारीख तय होने के बाद चुनाव संचालन समिति ने भी चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया.

अधिवक्ता गोरधन सिंह फौजदार, परेश चौधरी व दिनेश चन्द्र को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 3 से 14 नवंबर तक वकील व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर शपथ पत्र दे सकेंगे. वहीं अंतिम मतदाता सूची 25 नवंबर को प्रकाशित होगी. चुनाव में प्रत्याशी 25 से 30 नवंबर तक अपना नामांकन पत्र भर सकेंगे. गौरतलब है कि पहले हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव 18 नवंबर को होने थे. लेकिन बीसीआई ने 3 अक्टूबर के आदेश से चुनाव पर रोक लगा दी थी. जिस पर हाईकोर्ट बार के पूर्व महासचिव प्रहलाद शर्मा सहित अन्य वकीलों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव करवाए जाने का आग्रह किया था. हाईकोर्ट ने 11 अक्टूबर को बीसीआई के आदेश पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बार के चुनाव कराए जाने के लिए कहा था.

पढ़ें:बार चुनाव का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने बीसीआई के आदेश पर लगाई रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details