राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में भाजपा का संकल्प पत्र जारी, जेपी नड्डा ने बताया जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला - भाजपा का संकल्प पत्र

Rajasthan Election, राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को एक करोड़ से अधिक लोगों की ओर से सुझाए गए संकल्प पत्र को जारी कर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियों के लिए ये सिर्फ एक औपचारिकता वाला हो सकता है, लेकिन भाजपा के लिए ये संकल्प है. जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला.

BJP resolution letter in Rajasthan
राजस्थान में संकल्प पत्र जारी करेगी भाजपा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2023, 8:18 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 12:14 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत भाजपा ने गुरुवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे जारी किया, जिसमें किसानों, महिलाओं और युवाओं के मुद्दों को शामिल किया गया है. ये घोषणा पत्र एक करोड़ तीन लाख से अधिक लोगों के सुझाव से तैयार किया गया है. इस 'संकल्प पत्र' में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के संकल्प पत्र की छाया दिखाई दे सकती है.

एक करोड़ से अधिक लोगों के सुझाव : विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपना चुनावी संकल्प पत्र जनता के बीच रखने जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में जिस प्रकार से योजनाओं का पिटारा खोला, इसके चलते विपक्षी दल ने मेगा प्लान तैयार किया है. भाजपा के इस संकल्प पत्र में कांग्रेस की सात गारंटियों का काउंटर होगा. बीजेपी ने अपना चुनावी संकल्प पत्र तैयार करने के लिए संकल्प यात्रा तक निकाली, जिसमें संकल्प रथ हर जिले और विधानसभा में पहुंचे थे. भाजपा ने इस घोषणा पत्र को एक जन अभियान के जरिए तैयार किया है. इसको लेकर भाजपा ने 'आपणो राजस्थान सुझाव आपका, संकल्प हमारा' अभियान के जरिए 1 करोड़ 3 लाख सुझावों के आधार पर इसे तैयार किया है.

पढ़ें :पुष्कर में आज गरजेंगे योगी आदित्यनाथ, केकड़ी और किशनगढ़ में करेंगे रोड शो

किसानों, महिलाओं और युवाओं पर फोकस : बीजेपी अपने संकल्प पत्र के पिटारे में सभी वर्गों का समावेश करने की कोशिश करेगी. हालांकि, माना जा रहा है कि बीजेपी अपने संकल्प पत्र में महिला सुरक्षा, पेपर लीक, युवाओं के मुद्दों को ज्यादा केंद्रित कर सकती है. बीजेपी ने महिला अपराधों को लेकर गहलोत सरकार को पिछले पांच साल से कठघरे में खड़ा किया है. ऐसे में भाजपा के संकल्प पत्र में महिलाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही अपराध मुक्त राजस्थान का भी विजन दिखाई देगा. साथ ही इस संकल्प पत्र में पेपर लीक को रोकने का भी जिक्र हो सकता है.

सामाजिक सुरक्षा के साथ ही युवाओं को रोजगार से जोड़ने का भी संकल्प लिया जा सकता है. वहीं, किसान कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस को घेरने की रणनीति के बाद अब पार्टी संकल्प पत्र में किसान कर्जमाफी का भी विशेष उल्लेख कर सकती है. साथ ही इसमें किसानों की उपज की खरीद और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर भी विशेष घोषणा होने की संभावना है.

पढ़ें :जेपी नड्डा का आज दौसा दौरा, भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंशीवाल बोले- कांग्रेस को जवाब देगी जनता

इन्होंने तैयार किया संकल्प-पत्र : संकल्प पत्र तैयार करने के लिए बनी समिति ने पिछले सप्ताह ही अपना काम पूरा कर लिया था. पत्र में कांग्रेस की सात गारंटियों का भी जवाब होगा. पार्टी के संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सह-संयोजक राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, किरोड़ी लाल मीणा, राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व विधायक अलका सिंह गुर्जर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, प्रभुलाल सैनी और राखी राठौड़ ने करीब डेढ़ महीने तक लगातार अलग-अलग बैठकों के जरिए और आम पब्लिक के सुझाव लिए थे.

Last Updated : Nov 16, 2023, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details