जोधपुर. मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार रात को जोधपुर से जयपुर जाते वक्त मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेताओं के प्रदेश में दौरे और जनसभाओं में दिए गए भाषणों पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी के भाषण पर इलेक्शन कमीशन का भी ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री प्रदेश में चुनावी प्रचार करने आते हैं, वे हमारी सरकार की गवर्नेंस और हमारी योजनाओं की खामियां नहीं बता पा रहे हैं. सिर्फ भड़काने की बात करते हैं. प्रधानमंत्री चुनाव के बीच किसान सम्मान निधि बढ़ाने की घोषणा करते हैं. उन्होंने पांच साल तक अनाज देने की बात कही है. इलेक्शन कमीशन को इस पर भी ध्यान देना चाहिए, जबकि हमने सिर्फ घोषणा पत्र की गारंटी की बात कही है.
सीएम गहलोत ने प्रदेश में ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियों की छापेमारी पर कहा कि ये लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. प्रीमियर एजेंसीज का दुरुपयोग हो रहा है. ईडी-सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. ईडी-सीबीआई ने प्रदेश में 51 छापे मारे, किसी भी नेता और ब्यूरोक्रेट्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सके. एजेंसियों ने मुख्यमंत्री के बेटे को नोटिस दिया, पीसीसी अध्यक्ष के घर 10 घंटे बैठे रहे, लेकिन कुछ हासिल नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि देश में सरकारें गिराई जा रही हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में सरकार गिराई गई. वहां के एमएलए को धमका रहे हैं, लेकिन राजस्थान में सरकार गिराने में कामयाब नहीं हो सके. यह दर्द उनके दिल में छुपा हुआ है, जो अब बार-बार बाहर निकल रहा है. इसलिए हमारे ऊपर जुबानी हमले कर रहे हैं. वे हमारी कमियां नहीं बता पा रहे हैं.