बस्सी (जयपुर). प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण ( Coronavirus in Jaipur ) का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना रिकॉर्ड संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. इसको लेकर सरकार भी गंभीर है और कोरोना गाइडलाइन का सख्त पालन कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत बिना मास्क पहने लोगों के चालन काटे जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी के कानोता थाना अधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को जयपुर आगरा बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 21 कानोता थाने के सामने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर नाकाबंदी की गई.
नाकाबंदी के दौरान राजमार्ग से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच की एवं बिना मास्क लगाकर गुजरने वाले वाहन चालकों व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान काटे. साथ ही वाहनों को जप्त किए.