जयपुर. आगामी 28 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस का अधिवेशन (Rajasthan Congress Convention) होना है. जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के 950 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें मंत्री, विधायक, विधायक प्रत्याशी, पीसीसी सदस्य, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी और निकायों व निगमों के प्रमुख शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस की स्थापना दिवस होने के कारण पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी में फ्लैग होस्टिंग होगा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) और इसके बाद अधिवेशन की शुरुआत होगी. जिसमें राहुल गांधी व प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आम लोगों से मिले सुझावों को राज्य सरकार की अंतिम बजट में शामिल करने को लेकर बातचीत होगी. इसके बाद उसे अधिवेशन में पारित किया जाएगा और फिर उसे राज्य सरकार को सुपुर्द किया जाएगा.
राजस्थान कांग्रेस के मुख्यालय सचिव राम सिंह कस्वां ने बताया गया कि भारत जोड़ो यात्रा में आम लोगों से मिले करीब सवा सौ सुझाव में से प्रमुख सुझावों को पार्टी प्रस्ताव के रूप में बिड़ला ऑडिटोरियम में होने वाले अधिवेशन में पेश करेगी. जिसे पारित कर राज्य सरकार को भेजेगी. इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल होंगे.