जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस ने 17 और ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है. लेकिन प्रदेश में बनाए गए 400 ब्लॉक अध्यक्ष के नामों की घोषणा में पार्टी को ढाई साल से ज्यादा का वक्त लग गया. बीते 3 महीनों में पार्टी को 400 में से 367 ब्लॉक अध्यक्ष मिले, लेकिन इनकी नियुक्ति भी 6 बार में हुई. पार्टी की ओर से रविवार को जारी नई सूची की सबसे खास बात यह है कि अब तक 25 सितंबर को समानांतर बैठक के चलते कारण बताओ नोटिस पाने वाले मंत्री महेश जोशी की विधानसभा हवामहल में भी दोनों ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की विधानसभा उदयपुरवाटी में भी एक ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किया गया है.
इन ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा -रविवार को जिन ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की गई है, उसमें अजमेर के अजमेर उत्तर विधानसभा की दोनों ब्लॉक अजमेर उत्तर ए में वाहिद मोहम्मद और अजमेर उत्तर बी में शैलेंद्र अग्रवाल को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह से अजमेर दक्षिण विधानसभा की अजमेर दक्षिण ब्लॉक में निर्मल बेरवाल और अजमेर दक्षिण भी ब्लॉक में पवन ओड को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह से अजमेर की पुष्कर विधानसभा के पुष्कर ब्लॉक में संजय जोशी और रुपनगढ़ ब्लॉक में जीवन राम भाकर को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, अलवर के मुंडावर विधानसभा के मुंडावर ब्लॉक से अखिलेश कौशिक, गंगानगर के गंगानगर विधानसभा के गंगानगर सिटी ब्लॉक से सुरेंद्र सामी और गंगानगर ग्रामीण ब्लॉक से सचिन को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है.