राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Breaking News...परिवादी मौत मामला : खींवसर थाने के सामने 42 घंटे से धरना जारी, मांगें पूरी होने पर ही शव उठाने का किया एलान - राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज

rajasthan breaking news, राजस्थान की खबर

By

Published : Nov 12, 2019, 7:49 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 2:39 AM IST

07:27 November 12

Rajasthan Breaking News

जयपुर @ 12.40 am

  • SMS हॉस्पिटल में बाउंसर्स की दादागिरी
  • इमरजेंसी में दिखाने पहुंचे मरीज के परिजन से की मारपीट
  • इमरजेंसी के गेट पर देर रात हुआ जोरदार हंगामा
  • गोपाल पारीक अपनी पत्नी नेहा के साथ आए थे अस्पताल
  • परिजन का आरोप डॉक्टर ने बिना देखे अगले दिन आने को कह दिया
  • बाउंसर ने कथित रूप से बाल पकड़कर मरीज को बाहर निकाला
  • बाउंसर और मरीज ने एक दूसरे के ऊपर लगाए गाली-गलौज के आरोप
  • सूचना पर सुरक्षा सेल के प्रभारी डॉ जगदीश मोदी पहुंचे मौके पर

जयपुर @ 10.55 pm

  • अब जेडीए अच्छा रेस्पोंस नहीं मिलने पर लगाएगा "आवासीय योजना मेला"
  • 15 और 16 नवम्बर को JDA लगाएगा "आवासीय योजना मेला", 
  • जबकि इन योजनाओं में आरक्षित दर में 37 प्रतिशत तक की है कटौती

जोधपुर @ 10.13 pm

  • जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की कुड़ी पुलिस थाने की पहल
  • वाल्मीकि समाज की लड़की की शादी में पुलिस थाने द्वारा दिए गए एक लाख एक हजार रुपए
  • वाल्मीकि समाज की बच्ची की शादी में पुलिस द्वारा मायरे के रूप में दिए गए पैसे
  • बच्ची का पिता कुड़ी पुलिस थाने में करता है सफाई का कार्य
  • संभवत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पहली बार किसी लड़की की शादी में पुलिस थाने की तरफ से दी गई है यह भेंट

जयपुर @ 8.40 pm

  • निकाय चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं के प्रवास तेज
  • बुधवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर के दौरे पर रहेंगे
  • बुधवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बालोतरा के चुनावी दौरे पर रहेंगे
  • बुधवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी भरतपुर के दौरे पर रहेंगे
  • बुधवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी अलवर भिवाड़ी के दौरे पर रहेंगे
  • पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी बुधवार को उदयपुर के चुनावी दौरे पर रहेंगे

जयपुर @ 8.33 pm

  • एसएमएस अस्पताल में बाउंसरों की नियुक्ति पर भाजपा ने उठाया सवाल 
  • पूर्व चिकित्सा मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने उठाया सवाल 
  • कहा अस्पताल में बाउंसर की नियुक्ति गलत 
  • बढ़ाई जाना चाहिए पुलिस सुरक्षा  
  • कहा- प्रतिदिन ₹200000 का आएगा खर्चा जो सरकारी कोष से होगा खर्च
  •  कालीचरण सराफ ने कहा बाउंसर के बजाय पुलिस सुरक्षा या सुरक्षा गार्डो को बढ़ाना चाहिए

हनुमानगढ़ (नोहर) @ 6.34pm

  • रामगढ़ के बरवाली मोड़ के पास सड़क हादसा,
  • दो की मौत की सूचना,
  • कार और कैंटर के बीच हुई जबरदस्त टक्कर,
  • पिता-पुत्री की मौत, मां गंभीर

नागौर @ 2.50 PM

  • न्याय के लिए भटकता परिवादी चम्पालाल गौड़ की मौत का मामला
  • खींवसर थाने के सामने 42 घंटे से धरना जारी 
  • थाने के सामने टायर जलाकर प्रदर्शन
  • नागौर जोधपूर हाइवे जामकर टायर जलाकर प्रर्दशन
  • मांगे पूरी होने पर ही शव उठाने का किया एलान
  • RAC का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर
     

जयपुर @ 1.10 PM

  • झोटवाड़ा में युवक-युवती ने की आत्महत्या 
  • गोली मारकर दोनों ने की आत्महत्या
  • चंडीगढ़ नंबर की कार में मिला दोनों का शव
  • प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है मामला
  • झोटवाड़ा के श्रीराम नगर विस्तार की है घटना
  • झोटवाड़ा थाना पुलिस पहुंची मौके पर
  • डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया 
  • गोविंद सोनी और लक्ष्मी सोनी के रूप में हुई पहचान
  • पड़ोस में ही रहने वाले हैं दोनों युवक-युवती
     

जयपुर @ 12.45 PM

  • महाराष्ट्र की राजनीतिक पर ताजा अपडेट
  • परिस्थितियों के लिए सोनिया गांधी ने संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे और अहमद पटेल को किया अधिकृत
  • मुंबई जाकर करेंगे शरद पवार से बातचीत
     

जयपुर @ 11.40 AM

  • राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ का आंदोलन
  • महासंघ के नेता उपेन यादव आमरण अनशन पर
  • एसएमएस हॉस्पिटल में भरती हैं उपेन यादव 
  • समर्थन में उतरे बेरोजगार युवा
  • एसएमएस हॉस्पिटल परिसर में कर रहे प्रदर्शन
  • हॉस्पिटल में कर रहे हैं नारेबाजी
     

जयपुर @ 11.30 AM

  • अविनाश पांडे 2 वरिष्ठ विधायकों के साथ पहुंच रहे जयपुर 
  • विशेष विमान से 11.40 पर पहुंच रहे जयपुर एयरपोर्ट
  • तीनों नेता सीधे आएंगे ब्यूना विस्टा रिसोर्ट 
  • पांडे के आने के बाद रिसोर्ट में होगी महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक 
  • आगे की रणनीति और हाईकमान के मैसेज से अवगत करवाएंगे पांडे
     

डूंगरपुर @ 11.15 AM

  • अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
  • हादसे में बाइक सवार फूफा व भतीजे की मौत
  • खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में देर रात का हादसा
  • डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये शव
  • पुलिस कर रही मामले की जांच
     

धौलपुर @ 10 38 AM

  • डकैतों ने सरपंच के भतीजे की पिटाई की
  • कुदिन्ना सरपंच के भतीजे को लाठियों से पीटा
  • घायल को कराया गया बाड़ी चिकित्सालय में भर्ती
  • डकैत केशव और बंटी ने की पिटाई
  • पिटाई के दौरान भतीजे को सरपंच का चुनाव ना लड़ने की दी धमकी
  • डकैतों की पिटाई से भय के साए में सरपंच का परिवार
  • बसई डांग थाना इलाके की वारदात
     

बाड़मेर @ 9.40 AM

  • बाड़मेर में पचपदरा के पास ट्रक व कार की जबरदस्त टक्कर, 
  • घटना में 3 लोगों की हुई मौत
  • हादसे के बाद कार में आग आग लग गई, 
  • पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची 
  • शवों को कार से बाहर निकालने के प्रयास जारी
  • बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग जोधपुर से नाकोड़ा दर्शन के लिए आ रहे थे
     

बीकानेर @ 9.00 AM

  • राजस्थान के बीकानेर में भीषण सड़क हादसा
  • घटना में सात जनों की मौत
  • Adsp सुनील कुमार घटना स्थल पर पहुंचे
  • कुछ घायलों का PBM में ईलाज जारी
  • देशनोक के पलाना के पास हुआ हादसा
     

सीकर @ 8.30 AM

  • यूनियन बैंक में सुबह-सुबह लगी आग
  • सीकर के अशोक विहार में है बैंक
  • पुलिस और दमकल की टीम मौके पर
     

बूंदी @ 7.30 AM 

  • कार्तिक पूर्णिमा पर शाही स्नान आज
  • केशोरायपाटन के चंबल नदी में स्नान
  • 1 लाख से अधिक श्रद्धालु करेंगे आज दोपहर तक स्नान
  • सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मी
  • नदी के घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम
Last Updated : Nov 13, 2019, 2:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details